Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

शिष्य प्रकाश तो गुरु मशाल है - प्रांजुल कुमार ( Best Hindi Shayari) ( teacher day shayari)

वेदों मे जो ईश्वर से ऊपर, शिष्य प्रकाश तो गुरु मशाल है। अज्ञानी को भी ज्ञानी कर दे, ऐसे ज्ञान के सागर की वो मिसाल है। प्रथम गुरु मात-पिता है...

वेदों मे जो ईश्वर से ऊपर,
शिष्य प्रकाश तो गुरु मशाल है।

अज्ञानी को भी ज्ञानी कर दे,
ऐसे ज्ञान के सागर की वो मिसाल है।

प्रथम गुरु मात-पिता है,
दुजे सबसे श्रेष्ठ अक्षर ज्ञान दाता।

ईश्वर हमारा भाग्य विधाता,
गुरु का ज्ञान ईश्वर से मिलाता।

सही गलत का जो मतलब बताता,
वही है हमारे गुरु परामर्शदाता।

भाग्य मे लिखा जो मोड दे,
ऐसे ज्ञान से जो हमे जोड दे
कम पड़ जाए सारी गुरु दक्षिणा
चाहे हम उनके चरणो में अपने प्राणदान दे।
✒ प्रांजुल कुमार
B.A hindi(hons) 3rd year
Bundelakhand University



डीएसडब्ल्यू प्रो सुनील काबिया और adsw डॉ मुहम्मद नईम की पहल से विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और क्रियाशीलता को मिली नई उड़ान, समसामयिक मुद्दों पर लिख रहे युवा नई कविता

न्यूज स्टैंड लायेगा प्रत्येक दिन नई कविता
अपनी लिखी कविता हमें newsstadegroup@gmail.com पर भेजें, साथ में यह जानकारियां भी भेजें
आप सभी जब भी कविता लिखें साथ में मेरे नम्बर 9451652101 पर भेजें में हर दिन शाम 8 बजे प्रकाशित करूँगा, 
यह जानकारी भी हमें दे -

नाम

कक्षा

उम्र

रुचि

शहर




No comments