Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU JHANSI NCC: एनसीसी छात्रों ने निकाली करोना जागरूकता रैली

   झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी छात्रों द्वारा कोरोना जागरुकता रैली बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार से शिवाजी नगर तक नि...

  


झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी छात्रों द्वारा कोरोना जागरुकता रैली बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार से शिवाजी नगर तक निकाली गई। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय  एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील कुमार काबिया ने हरी   दिखाकर रैली का उद्घाटन किया। कुलपति ने इस अवसर पर सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी के छात्र सदैव राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। करोना संकट के समय में लोगों में जागरूकता से निश्चित ही करोना कैसे में कमी आयेगी। रैली के दौरान कैडेटों ने झांसी नगरवासियों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बारे में बताया। कैडेटों ने दुकानों पर जा - जाकर मास्क वितरित किए एवं लोगों को दो गज की दूरी रखने की सलाह दी। इसके साथ ही कैडेटों ने लोगों से प्रार्थना की, कि जब बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। वरना घर पर ही रहें, एवं घर से बाहर निकलते ही मास्क लगाकर रखें एवं सैनेटाइजर से हाथ धोते रहें। इस मौके पर विश्विद्यालय के कुल सचिव विनय कुमार सिंह ,विश्विद्यालय के वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद ,56 यू पी बटालियन के सूबेदार मेजर जयप्रकाश साहब , सूबेदार लाल बहादुर ग्रुम साहब, लेफ्टीनेंट रश्मि सेंगर , डॉ.अनुपम व्यास, डॉ.रमेश ,श्री हेमंत चंद्रा , SUO सोमव्रत ,UO अनिकेत खटीक,UO सत्यव्रत,सार्जेंट शिवकुमार,सार्जेंट उत्कर्ष , सार्जेंट शोभित, नितिन ,पर्वत ,मोहित, दीपेंद्र , गौरव आदि कैडेट्स मौजूद रहे।

No comments