Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

बुविवि के प्रबंधन संस्थान द्वारा 'कंसलटिंग ट्रेंड्स एंड कैरियर' पर आयोजित हुआ वेबीनार

  झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रबंधन शिक्षा संस्थान एवं कैपको टेक्नोलॉजी द्वारा एक दिवसीय वेबीनार परामर्श प्रवृत्ति एवं रोजगार के विष...

 


झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रबंधन शिक्षा संस्थान एवं कैपको टेक्नोलॉजी द्वारा एक दिवसीय वेबीनार परामर्श प्रवृत्ति एवं रोजगार के विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं विभागाध्यक्ष, प्रबंधन शिक्षा संस्थान प्रोफेसर पूनम पुरी ने कहा कि कोरोना समयकाल ने प्रबंधन के क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के लिए नई चुनौतियां उत्पन्न की हैं। ऐसे में कुशल परामर्श दाताओं की मांग बड़ी है। विषय पर आयोजित वेबीनार से निश्चित ही छात्रों को लाभ होगा। उन्होंन कहा कि छात्रों और इंडस्ट्री में कार्य कर रहे लोगों के बीच विचार संप्रेषण से दोनों को ही लाभ होता है। कैपको टेक्नोलॉजी के विषय विशेषज्ञ द्वारा प्राप्त जानकारी से छात्र निश्चित ही अपने रोजगार के लक्ष्य तय कर सकेंगे। विषय विशेषज्ञ रूप में मैनेजिंग प्रिंसिपल अखिलेश व्यास प्रिंसिपल कंसलटेंट अंकुरिता घोष, अतुल शिवराज, कश्मीरा अजगांवकर, भारत कृष्णन, और एचआर एवं ट्रेनिंग लीड प्रीति वर्मा ने अपने विचार रखे। विभाग के पुरातन छात्र अभिषेक सरावगी, सीनियर कंसलटेंट ने भी अपने अनुभव छात्रों से साझा किए। इसके पूर्व एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अल्बीना ने स्वागत भाषण दिया। डॉ शिप्रा सक्सेना ने मॉडरेटर एवं अभिनव श्रीवास्तव ने तकनीकी सहायता की। आभार एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के तेजस्वा यादव ने दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर अर्चना वर्मा, डॉक्टर अमर ज्योत वर्मा, डॉक्टर कमल भाटिया, डॉक्टर एकता भाटिया, आकाश सक्सेना एवं शैली गोयल उपस्थित रहे।

No comments