Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

GATE-2022 के परिणाम जारी, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय साइंस इंजीनियरिंग विभाग के 8 छात्र- छात्राओं ने सफलता प्राप्त की

झाँसी: आज GATE-2022 का परिणाम घोषित हुआ है। तो देश के तमाम विश्वविद्यालय और संस्थानों के छात्रों ने GATE की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाकर स...


झाँसी: आज GATE-2022 का परिणाम घोषित हुआ है। तो देश के तमाम विश्वविद्यालय और संस्थानों के छात्रों ने GATE की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाकर संस्थानों का नाम रोशन  किया है,वही उत्तर प्रदेश का नामी विश्वविद्यालय, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के साइंस इंजीनियरिंग विभाग के 8 छात्र / छात्राओं ने इसमें सफलता प्राप्त की । विभाग की ही एक छात्रा कीर्ति मिश्रा ने AIR 167  प्राप्त कर विभाग / विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया.

GATE-2022 में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा

1. Kirtee Mishra AIR 167

2. Kirti Singh AIR 841

3. Amit Kumar AIR 934

4. Rishabh Maurya AIR 3462

5. Shraddha pandey AIR 6332

6. Vanesh Kushwaha AIR 7235

7. Akshita Bansal AIR 9884

8. Ayush 2019 batch AIR 8571

डॉ. ललित कुमार गुप्ता ने बताया कि यह खबर विश्वविद्यालय परिवार और साइंस इंजीनियरिंग विभाग के लिए एक बड़ी सफलता है,विभाग के शिक्षक इंजी. विजय वर्मा , इंजी. प्रियंका पांडे , इंजी. केशव तिवारी , इंजी. विक्रम बहादुर , इंजी. अखिलेश यादव , इंजी. मनोज वर्मा , इंजी. अनुराग कुमार , इंजी. बद्रीप्रसाद गुप्ता , इंजी. सादिक खान आदि ने  सभी की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया । ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की.


अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी 

Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://chat.whatsapp.com/DFnZOq781Z0HwOFKsWZK7f

Join Our Official Telegram Channel. 

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://t.me/newsstade




No comments