Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

UP BED: यूपी बीएड अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर!

लखनऊ व‍िश्‍वव‍िद्यालय ने खाते का गलत विवरण देने वाले 617 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी। 20 मार्च तक किसी भी कार्य दिवस में विश्वविद्या...



लखनऊ व‍िश्‍वव‍िद्यालय ने खाते का गलत विवरण देने वाले 617 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी। 20 मार्च तक किसी भी कार्य दिवस में विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में अपना आधार कार्ड और प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी के साथ आकर ले सकते हैं बैंक ड्राफ्ट।

लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा-2020 की काउंसलिंग में शामिल होने वाले ऐसे अभ्यर्थियों को बैंक ड्राफ्ट के जरिए शुल्क वापस करेगा, जिन्होंने खाते का गलत विवरण भरा था। पहले इन अभ्यर्थियों से ई-मेल पर विवरण मांगा गया था, लेकिन विश्वविद्यालय ने अब 20 मार्च तक इन सभी को समय दिया है। इस दौरान किसी भी कार्यदिवस में वे विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में अपना आधार कार्ड और प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी के साथ आकर बैंक ड्राफ्ट ले सकते हैं।

ये अभिलेख लेकर आना जरूरी : 

विश्वविद्यालय ने इन अभ्यर्थियों के नाम से बैंक ड्राफ्ट तैयार कर लिए हैं। इनकी सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। सूची में शामिल सभी 617 अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना बैंक ड्राफ्ट लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के कार्यालय में अधिकतम 20 मार्च तक किसी भी कार्य दिवस में सुबह 11 से शाम चार बजे के बीच स्वयं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से स्वयं के आधार कार्ड की मूल प्रति, एक फोटो प्रतिलिपि और अपने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 के प्रवेश पत्र की एक फोटो प्रतिलिपि लेकर स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा। अभ्यर्थी का बैंक-ड्राफ्ट उसके अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को नहीं दिया जाएगा

अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://chat.whatsapp.com/DFnZOq781Z0HwOFKsWZK7f


Join Our Official Telegram Channel. 

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://t.me/newsstade

5 comments

  1. Sir UP BED Application form kb tak ayege 2022 mw

    ReplyDelete
  2. One year ka b.ed kab hoga start my post graduation ker rahi hu tho kya b.ed one year ka kar skty hy

    ReplyDelete
  3. students ka list kaise download kare jinka Paisa bank me nhi aaya hai up b Ed.

    ReplyDelete