Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU Jhansi Tablet and Smartphone: टेबलेट व स्मार्टफोन ना मिलने पर छात्रों ने कुलसचिव को घेरा!

झांसी| बुंदेलखंड विश्वविद्यालय मैं जहां 9 तारीख को भारत सरकार के मंत्री भानु प्रताप वर्मा एवं झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा व कुलपति बुं...



झांसी| बुंदेलखंड विश्वविद्यालय मैं जहां 9 तारीख को भारत सरकार के मंत्री भानु प्रताप वर्मा एवं झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा व कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की मौजूदगी में 1600 टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया है. वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुछ विभागों के छात्रों को ना तो टेबलेट मिला है नहीं अभी तक स्मार्ट फोन मिला है. जिसको लेकर पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने पहले तो कुलपति कार्यालय में अपनी बात रखी,जब वहां से संतुष्ट ना होने पर छात्रों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कुलसचिव विनय कुमार सिंह को अपनी समस्याओं के साथ घेरा और छात्रों ने उन्हें टेबलेट बाय स्मार्टफोन ना मिलने की वजह जानने की कोशिश की, साथ में इस आश्वासन की भी इच्छा जताई कि उन्हें कब तक टेबलेट व स्मार्टफोन मिलेंगे. इसके अलावा आज फार्मेसी विभाग के छात्रों ने भी टेबलेट स्मार्टफोन की समस्या के साथ-साथ तमाम अन्य समस्याओं को लेकर कुलसचिव के सामने अपनी बात रखीं.

क्या जवाब मिला छात्रों को:

छात्रों को जवाब यह मिला, विश्वविद्यालय द्वारा पूरा डाटा सरकार के पोर्टल पर फ़ीड करा दिया जा चुका है, अंतिम वर्ष के छात्रों को टेबलेट व स्मार्टफोन आगे मिलतें रहेंगे और यह विश्वविद्यालय पहली खेप आई थी, आगे भी शासन के द्वारा टेबलेट व स्माटफोन भेजे जाएंगे. आज जिलाधिकारी के यहाँ भी अहम बैठक.



अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://chat.whatsapp.com/KoRa3IhNDfFJztDgXi9yWw
Join Our Official Telegram Channel. 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://t.me/newsstade


No comments