Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU JHANSI TABLET AND SMARTPHONE: बुविवि के इह विभाग में छात्रों को वितरित किए गये टेबलेट

बुविवि  के रसायन विभाग में छात्रों को वितरित किए गये टेबलेट झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन में रसायन विषय के 22 छात्र-छात्रा...

बुविवि  के रसायन विभाग में छात्रों को वितरित किए गये टेबलेट


झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन में रसायन विषय के 22 छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  डिजिटल एंपावरमेंट योजना के अंतर्गत  टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए गए। वितरण समारोह के  मुख्य अतिथि विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रोफेसर आरके सैनी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की यह अनुपम पहल है। निश्चित ही छात्र इससे सूचना प्रौद्योगिकी के युग में अग्रणी होकर नवाचार को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा की हम जहां भी रहते हैं जिस क्षेत्र में काम करते हैं आप अपने इस उपकरण के माध्यम से कुछ गरीब छात्रों को पढ़ने में कुछ सीखने में मदद कर सकते हैं सरकार का यह उद्देश्य है कि सभी वर्ग तक यह टेबलेट और स्मार्टफोन पहुंचे जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में कोई समस्या ना हो और वह एक मजबूत और सक्षम समाज का निर्माण कर सकें वर्तमान सरकार के टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण के उद्देश्यों को साझा करते हुए सभी छात्रों को देश और समाज को तकनीकी रूप से शुद्दृढ़ बनाने का संकल्प लेने की सलाह दी। रसायन विभाग के समन्वयक में डॉक्टर चित्रा गुप्ता ने छात्रों को बताया की जब देश का हर युवा स्मार्ट होगा, सुदृढ़ होगा, तभी देश तरक्की करेगा ,टेबलेट पाकर सभी बहुत प्रसन्न और उत्साहित दिखे। इस अवसर पर डॉक्टर कमलेश बिल गैया डॉ गौरी खानवालकर कर डॉ प्रकाश चंद्र एवं नरेंद्र उपस्थित रहे।


अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://chat.whatsapp.com/KoRa3IhNDfFJztDgXi9yWw
Join Our Official Telegram Channel. 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://t.me/newsstade




No comments