Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

झांसी में घर पर पढ़कर पास कर ली UPSC परीक्षा:बीए पास संपदा त्रिवेदी को चौथे प्रयास में मिली 79वीं रैंक, आज पहुंचेगी बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय

  झांसी की संपदा त्रिवेदी…। सोमवार को UPSC का रिजल्ट आने के बाद शहर में सिर्फ इसी नाम की चर्चा थी। हो भी क्यों न, सामान्य परिवार की बिटिया न...

 

झांसी की संपदा त्रिवेदी…। सोमवार को UPSC का रिजल्ट आने के बाद शहर में सिर्फ इसी नाम की चर्चा थी। हो भी क्यों न, सामान्य परिवार की बिटिया ने जो कमाल कर दिया। ऑल इंडिया में 79वीं रेंक पाने वाली संपदा त्रिवेदी ने घर पर ही पढ़कर इस परीक्षा को पास किया है। वो भी मात्र 5 से 6 घंटे पढ़ाई करके। आइये उनसे ही जानते हैं कि वे किस तरह संघर्ष करके इस मुकाम तक पहुंची और अपने परिवार के साथ झांसी का नाम रोशन किया।

प्रेमगंज निवासी विवाह घर संचालक बृजेश त्रिवेदी की बेटी संपदा शुरू से ही मेधावी रही हैं। 2012 में उन्होंने 95 फीसदी अंकों से हाईस्कूल और 2014 में 88 प्रतिशत से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से 78 प्रतिशत से बीए की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2017-18 में दिल्ली में ही सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए कोचिंग की थी

पहली बार परीक्षा दी मगर सफल नहीं हो सकीं। दूसरी बार की परीक्षा में कुछ अंकों से चयनित होने से रह गईं। तीसरी बार भी चयन नहीं हुआ तो संपदा निराश हो गईं। लगने लगा कि अब यूपीएससी की परीक्षा कभी पास नहीं कर पाएंगी। तब पिता ने बेटी का हौसला बढ़ाया। इस बार चौथी दफा संपदा ने यूपीएससी की परीक्षा दी। सोमवार को जब परीक्षा परिणाम आया तो संपदा खुशी से झूम उठीं। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि टॉप 100 में उनकी रैंक आई है। सबसे पहले अपने पिता को ये खुशखबरी बताई। फिर मां और परिवार के अन्य लोगों को जानकारी दी। दिनभर रिश्तेदार और परिचित फोन कर और घर पहुंचकर उन्हें बधाई देते रहे।

संपदा त्रिवेदी आज बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय पहुंचेगी, जहाँ पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिवार उनका स्वागत एवं उन्हें बधाइयाँ देगा एवं इस बीच संपदा त्रिवेदी छात्र व छात्राओं से भी मुलाकात करेगी.


अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://chat.whatsapp.com/KoRa3IhNDfFJztDgXi9yWw

Join Our Official Telegram Channel. 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://t.me/newsstade


No comments