Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने किया आदेश जारी, परीक्षा फार्म को लेकर, फिर एक बार छात्रों को मिला मौका!

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (NEP 2020 को छोड़कर) के सम सेमेस्टरों (द्वितीय, च...



बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (NEP 2020 को छोड़कर) के सम सेमेस्टरों (द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम्, अष्टम् एवं दशम् सेमेस्टर) की सत्र 2021-22 की संस्थागत / भूतपूर्व / बैक पेपर / श्रेणी सुधार पाठ्यक्रमों की जुलाई, 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित करने की तिथि दिनांक 20 जून, 2022 तक निर्धारित की गई थी।

कुछ छात्र / छात्राओं के तिथि विस्तरित किए जाने विषयक प्रत्यावेदनों पर विचार करते हुए आदेशानुसार उन्हें एक अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 06 से 08 जुलाई, 2022 तक विलम्ब शुल्क रू. 1000/- (एक हजार) के साथ ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पूरित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

साथ ही मुझे यह भी कहने का निदेश हुआ है कि निदेशक / विभागाध्यक्ष / समन्वयक / प्राचार्य अपने महाविद्यालय एवं विभाग में अध्ययनरत ऐसे छात्र जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पूरित नहीं किए है उन्हें अपने विभाग / महाविद्यालय की लागिन आई.डी. से चेक कर उन छात्र / छात्राओं को दूरभाष पर अपने स्तर से सूचित करने का कष्ट करें। जिससे कि छूटे हुए समस्त छात्र अपना ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म उपर्युक्त तिथि में पूरित कर सके। यदि कोई छात्र उक्त तिथि के बाद भी ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित करने से रह जाता है तो उसका उत्तदायित्व उनका स्वयं का होगा।

ऐसी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करे 
https://t.me/newsstade जिस पर आपको शिक्षा से जुड़ी हर खबर सबसे पहले मिलेगी एवं उत्तर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों की खबरें सबसे पहले या आप हमारे WhatsApp Group को भी Join कर सकते हैं- 

जिस पर आपको शिक्षा जगत की सभी छोटी- बड़ी खबर मिलेगी. 


No comments