Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU JHANSI ENTRANCE EXAM: जाने किस कोर्स में कितने छात्रों ने दी परीक्षा, कितने रहे अनुपस्थित

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में तमाम कोशिश के प्रवेश को लेकर आज आयोजित हुई थी प्रवेश परीक्षा. विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालि...


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में तमाम कोशिश के प्रवेश को लेकर आज आयोजित हुई थी प्रवेश परीक्षा.

विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 प्रवेश हेतु आज दिनांक 20 जुलाई 2022 को झांसी सहित अन्य पाच शहरों क्रमशः ग्यालियर, प्रयागराज, लखनऊ, छतरपुर एवं कानपुर में प्रवेश परीक्षा का आयोजित की गई। उक्त परीक्षा तीन पालियों में क्रमश: प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से 11 बजे द्वितीय पाली 01:00 बजे से 03:00 बजे एवं तृतीय पाली 04:00 बजे से 06:00 बजे तक सम्पादित की गई है। प्रवेश परीक्षा में कुल 7.549 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 6.079 छात्र उपस्थित रहे एवं 1.470 छात्र अनुपस्थित रहें। इस प्रकार 80 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। झांसी केन्द्र पर मानतीय कुलपति प्रो० मुकेश पाण्डेय जी, प्रो०एस०पी० सिंह, समन्वयक प्रवेश सेल और अधोहस्ताक्षरी द्वारा समय-समय पर परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया गया। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शान्ति पूर्व सम्पन्न हुयी है।

इस वर्ष सबसे अधिक आवेदन बीएससी एग्रीकल्चर में किए गए थे जिसमें तकरीबन 2150 छात्रों ने आवेदन किया था जिसमें से 1671 छात्रों ने ही केवल परीक्षा दी जबकि 469 छात्र अनुपस्थित रहे.

वही सबसे कम आवेदन एम फार्मा (फार्माकोग्नोसी) मैं आवेदन किए गए आवेदनों की कुल संख्या 2 थी जिसमें से दोनों छात्र उपस्थित रहे.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की तमाम खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी आप ज्वाइन कर सकते हैं





No comments