Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश का आखिरी मौका !

CUET से दिल्ली विश्वविद्यालय का टिकट ?  दिल्ली विश्वविद्यालय उन छात्रों को दाखिले का एक और मौका देगा जो किसी कारण सीयूईटी की रैंकिंग में तो ...

CUET से दिल्ली विश्वविद्यालय का टिकट ? 


दिल्ली विश्वविद्यालय उन छात्रों को दाखिले का एक और मौका देगा जो किसी कारण सीयूईटी की रैंकिंग में तो हैं, लेकिन डीयू में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं। हालांकि इसके लिए डीयू 1 हजार रुपए की राशि बतौर शुल्क अभ्यर्थी से लेगा और इसे वापस नहीं किया जाएगा। डीयू इस तरह की व्यवस्था पहली बार करने जा रहा है।इसके लिए डीयू अगस्त के दूसरे सप्ताह में अपना पोर्टल शुरू कर सकता है।

इनमें नहीं मिलेगा प्रवेश

जिन विषयों में ट्रायल होता है उनमें मध्य में आवेदन का विकल्प नहीं मिलेगा। प्रदर्शन-आधारित कार्यक्रम जैसे बीए (ऑनर्स) संगीत, बीएससी शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल, ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा के लिए मध्य-प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दिव्यांग भी अपनी श्रेणी में किसी तरह का परिवर्तन नहीं कर पाएंगे।

महत्वपूर्ण बातें

  • यदि किसी अभ्यर्थी का आवेदन कॉलेज में न्यूनतम योग्यता पूरी नहीं होने के कारण नहीं जमा हुआ है या किसी तरह की श्रेणी बदल दी गई हो गलती से।
  • एक उम्मीदवार जो पोर्टल पर मध्य में दाखिले के लिए आवेदन करता है उसे आवंटित सीटों पर दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा

दिल्ली विश्वविद्यालय की तमाम खबरों के साथ बने रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े:-

https://chat.whatsapp.com/DFnZOq781Z0HwOFKsWZK7f




No comments