Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU jhansi Direct Admission: विश्वविद्यालय में प्रवेश कि आखिरी तिथि जाने, कब तक ले सकते हैं प्रवेश!

BU JHANSI DIRECT ADMISSION 2022-23 Jhansi: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु स...

BU JHANSI DIRECT ADMISSION 2022-23


Jhansi: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु सीधे प्रवेश (Direct Admission) की दिनांक 02 से 06 अगस्त, 2022 तक प्रथम ऑन लाइन प्रवेश काउंसिलिंग के समाप्त होने के बाद कतिपय पाठ्यक्रमों में रिक्त स्थानों हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम सूची उपलब्ध है। इसके लिये अभ्यर्थी को दिनांक 08.08.2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर आन लाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए उन्हें आवेदन शुल्क रू0 1,000/- सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग तथा रू० 500/- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आन लाइन जमा करना होगा।

प्रवेश हेतु अभ्यर्थी सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष / समन्वयक से उनके मोबाइल नम्बर सम्पर्क स्थापित कर प्रवेश लेगें। इस प्रवेश प्रक्रिया में वह अभ्यर्थी भी सम्मिलित होगे, पर जिन्होनें सीधे प्रवेश में आवेदन तो किया लेकिन प्रवेश नहीं मिल सका, अथवा दिनांक 02 से 06 अगस्त, 2022 तक आयोजित ऑनलाइन प्रवेश / काउंसिलिंग में निर्धारित तिथि तक सम्मिलित नहीं हो सका एवं सीट लॉक करने के बाद रू० 5,500/- निर्धारित तिथि तक किन्हीं करणवश जमा नहीं कर पाये।


यह उपरोक्त प्रवेश प्रक्रिया 'पहले आओ-पहले पाओ' के तहत रहेगी। प्रवेश की अन्तिम तिथि, दिनांक 31 अगस्त, 2022 है।


इसी क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बी० फार्मा पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु सत्र 2022-23 में 10 स्थान रिक्त है, जिसमें (सामान्य वर्ग - 05, अन्य पिछडा वर्ग - 03 एवं एस०सी०/एस0टी0-02) है। इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने डी० फार्मा द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण किया हो वह अभ्यर्थी ही प्रवेश हेतु अर्ह होगें। इसके लिये अभ्यर्थी को दिनांक 08.08.2022 28.08.2022 जाकर आवेदन शुल्क रू० तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर 1,000/ सामान्य तथा रू० 500/- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आन लाइन जमा करते हुए आवेदन को विभागाध्यक्ष, फार्मेसी विभाग, बु०वि०वि०, झांसी में जमा करने का कष्ट करें। तत्पश्चात दिनांक 29 अगस्त, 2022 को प्रवेश किये जायेगें।

अधिक जानकारी के लिये विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर निरन्तर सम्पर्क स्थापित करते रहें।

No comments