Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU Jhansi: अभियान्त्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने नगर निगम की संस्था का किया, शैक्षणिक भ्रमण

अभियान्त्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के बी.टेक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने आज दिनांक २१/८/२०२२ को नगर न...


अभियान्त्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के बी.टेक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने आज दिनांक २१/८/२०२२ को नगर निगम के ICC केन्द्र का शैक्षणिक भ्रमण किया..यहाँ पर विद्यार्थियों ने झाँसी नगर में सर्विलांस कैमरा सिस्टम, ऑटोमैटिक कंट्रोल सिस्टम, वैरीएबल मैसेज डिस्प्ले,पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम,एनवायरमेंट सेंसर, जी आई एस पोर्टल,एमरजेंसी कॉल बॉक्स सिस्टम इत्यादि के बारे में ट्रेनिंग प्राप्त किया तथा इनके आप्रेशन को पूरी तरीक़े से समझा इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा झाँसी शहर के सॉलिड-वेस्ट को कैसे मैनेज किया जाता है इसको भी समझा।प्रोग्राम के पश्चात सभी पार्टीसिपेण्ट्स को सर्टिफ़िकेट भी प्रदान किया गया । 

 यह ट्रेनिंग प्रोग्राम स्मार्ट सिटी झाँसी के अंतरगत कार्य कर रहे इंजीनियरों ने दिया विद्यार्थियों ने यह ट्रेनिंग प्रोग्राम इंजीनियर ब्रजेंद्र शुक्ला इंजीनियर ज़ाकिर अली डॉक्टर सादिक़ ख़ान तथा इंजीनियर BP गुप्ता की देख रेख तथा अगुवाई में प्राप्त किया…।

No comments