Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

पोषण माह के अवसर पर इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा सेमिनार का आयोजन

गर्भवती महिलाओं एवं शिशु को संतुलित पोषण संविधान के अंतर्गत मूल अधिकार होना चाहिए- प्रो अपर्णा राज झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के ...

गर्भवती महिलाओं एवं शिशु को संतुलित पोषण संविधान के अंतर्गत मूल अधिकार होना चाहिए- प्रो अपर्णा राज

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के इंस्टिट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल द्वारा पोषण माह के अवसर पर गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए स्टार्टअप अपॉर्चुनिटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया। विज्ञान भवन के सेमिनार हॉल में बोलते हुए मुख्य अतिथि इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की अध्यक्षा प्रो अपर्णा राज ने कहा कि भविष्य में स्वस्थ नागरिकों के निर्माण के लिए गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को संतुलित आहार प्रधान करना संविधान में मूल अधिकार के अंतर्गत उल्लेखित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह केवल संबंधित परिवार कि नहीं बल्कि समाज एवं राष्ट्र की जिम्मेदारी है कि पोषण युक्त आहार गर्भवती महिलाओं और शिशु को उपलब्ध हो। मुख्य वक्ता डॉ अनिल कुमार, डायरेक्टर एजुकेशन, रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने कई प्रकार के स्वास्थ्य वर्धक प्रोटीन विटामिन एवं अन्य आवश्यक मिनरल्स को हम खाद्य पदार्थों से कैसे प्राप्त कर सकते हैं इस विषय पर जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि  पोषण विशेषज्ञ शर्मील कुमार ने विद्यार्थियों के साथ संवाद कर पोषण संबंधी उनकी जागरूकता पर व्याख्यान दिया। विशिष्ट अतिथि रितेश कुमार सिंह, जिला प्रशासनिक अधिकारी, सीएमओ ऑफिस ने सरकार द्वारा चलाई जा रही गर्भवती महिलाओं एवं शिशु के लिए पोषण संबंधी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत एवं विषय की प्रस्तावना कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश कुमार पांडे सहायक अचार्य बनस्पति विभाग ने प्रस्तुत की। आभार डॉ प्रतिभा आर्य गृह विज्ञान विभाग ने किया। इस अवसर पर विज्ञान अधिष्ठाता प्रोफेसर आरके सैनी, समन्वयक आईआईसी प्रोफेसर एमएम सिंह, सह संयोजक डॉ संतोष पांडे एवं डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ मीनाक्षी सिंह, डॉ पूनम मल्होत्रा, डॉ गजाला रिजवी, डॉ धीरेंद्र शर्मा, डॉ निर्मला प्रजापति, मानपुरा फार्म हाउस के निदेशक प्रवीण वर्मा के साथ विज्ञान संकाय कृषि संकाय एवं गृह विज्ञान के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments