Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

हिंदी भाषा की सेवा में आकाशवाणी सदैव अग्रणी संस्थान रहा है- कुंज बिहारी

आकाशवाणी केंद्र ने मनाया हिंदी दिवस झांसी। आकाशवाणी केंद्र झांसी द्वारा हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आज हिंदी दिवस पर व्याख्यान आयोजित किया गया...

आकाशवाणी केंद्र ने मनाया हिंदी दिवस

झांसी। आकाशवाणी केंद्र झांसी द्वारा हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आज हिंदी दिवस पर व्याख्यान आयोजित किया गया। आकाशवाणी के निदेशक कुंज बिहारी ने इस अवसर पर कहा कि आकाशवाणी अपने स्थापना काल से ही हिंदी भाषा के विकास और संवर्धन में अग्रणी संस्थान रहा है। त्रुटि रहित एवं आम बोलचाल में बोली जाने वाली हिंदी भाषा को सुनकर आज भी लोग हिंदी भाषा पर अपनी पकड़ बना सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व आकाशवाणी निदेशक कमल  नारायण ने हिंदी भाषा की विकास यात्रा पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सन 1949 में हिंदी को राजभाषा के रूप में अधिकृत किया गया। लंबे समय से एवं वर्तमान में भी आमजन हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व विभाग समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी आम जन की भाषा है।  हिंदी व्यापार की भाषा है, हिंदी में इतनी ताकत है कि वह लाखों लोगों को रोजगार दे सकती है। गूगल से लेकर कई मोबाइल बनाने वाली कंपनियां,  ऑनलाइन सामान बेचने वाली अनेकों कंपनियों ने अपनी सामग्री हिंदी में प्रस्तुत की है।  इसके पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी अंजली कुमारी ने स्वागत उद्बोधन किया। आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभूति सिंह एवं संचालन सीमा कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर अकाउंटेंट रवि शर्मा, वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक एम खान के साथ आकाशवाणी केंद्र के अन्य कर्मचारीयों ने भी अपने विचार रखे।

No comments