Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU Jhansi: क्या अब 16 सितम्बर को छात्रों को मिलेगें टैबलेट / स्मार्टफोन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टैबलेट वितरण को लेकर हुई बैठक  केवल अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए होगा वितरण 16 सिंतबर को होगा स्मार्टफोन वितरण झ...

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टैबलेट वितरण को लेकर हुई बैठक 
  • केवल अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए होगा वितरण
  • 16 सिंतबर को होगा स्मार्टफोन वितरण


झाँसी: दिनांक - 12/09/2022 को जिलाधिकारी, झाँसी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए गये निर्देशों के अनुसार सभी सम्बंधित (शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में प्रत्येक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्रा को सूचित किया जाता है कि जिन विद्यार्थी को राज्य सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन वितरण हेतु चयनित किया गया है वह विद्यार्थी दिनांक 16/09/2022 तक अपना टैबलेट/ स्मार्टफोन सम्बंधित महाविद्यालय/विभाग से अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें, अन्यथा की दशा में उनके नाम पर मैच किये गये टैबलेट स्मार्टफोन को जिला नोडल कार्यालय को अन्य छात्र-छात्राओं को वितरण हेतु वापस कर दिया जायेगा।

अहम जानकारी:

1.विभागाध्यक्ष समन्वयक बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी परिसर को इस आशय से प्रेषित कि उक्त तिथि तक जिन छात्र छात्राओं के टैबलेट विभाग में आ चुके हैं परन्तु सम्बंधित छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त नहीं किये गये हैं, ऐसे समस्त छात्र छात्राओं से वार्ता करवितरण सुनिश्चित करने का कष्ट करें दिनांक 16/09/2022 के पश्चात शेष बचे टैबलेट स्मार्टफोन को जिला नोडल कार्यालय को वापस कराने का कष्ट करें।

2.प्राचार्य/प्राचार्या समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय, मुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी परिसर को इस आशय से प्रेषित कि उक्त तिथि तक जिन छात्र-छात्राओं के टैबलेट महाविद्यालय में आ चुके हैं परन्तु सम्बंधित छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त नहीं किये गये हैं, ऐसे समस्त छात्र-छात्राओं से वार्ता कर वितरण सुनिश्चित करने का कष्ट करें दिनांक 16/09/2022 के पश्चात शेष मधे टैबलेट स्मार्टफोन को जिला नोडल कार्यालय को वापस कराने का कष्ट करें।

BU JHANSI एवं शिक्षा जगत की हर एक खबर के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें:- https://t.me/newsstade या फिर हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें:- https://chat.whatsapp.com/KRg9iFVhL5K6zwckI3GYlA







No comments