Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU JHANSI: बैडमिंटन प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों का रहा उत्तम प्रदर्शन

  बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की एमडीआईपीई बीटेक इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस के बीच खेला पहला व दूसर...


 

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की एमडीआईपीई बीटेक इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस के बीच खेला पहला व दूसरा सेमीफाइनल मैच।

पुरुष एकल वर्ग में प्रिंस चौरसिया कुणाल पाटकर के बीच पहले सेमीफाइनल मैच में प्रिंस चौरसिया ने 23- 21, 17-21, 21-17 से विजय प्राप्त की और अपनी जगह फाइनल में निश्चित की। दूसरा सेमीफाइनल मैच एमडीआईपीए और बीएससी के बीच खेला गया जिसमें विपुल सिंह ने रोहित को 21-19 21-10 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।


महिला एकल वर्ग में रितिका तोमर ने 21- 4, 21- 6 व आस्था गुप्ता ने 21- 5, 21- 0 से विजय प्राप्त की और फाइनल में अपनी जगह बनाई। पुरुष युगल वर्ग में रचित आदित्य ने रोहित तनिष्क को 21- 16, 17-21, 21-16 से हराकर कुणाल प्रिंस ने सत्यम सुजान को 21-7, 21-14 से हराकर फाइनल में अपनी जगह निश्चित की।

महिला युगल वर्ग में रितिका आयुषी ने गुनगुन रश्मि को 21-11, 21-10 से आस्था समृद्धि ने अनिवेशा अनुष्का को 21- 7, 21-9 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

आज के मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम राजपूत डॉ. प्रशांत मिश्रा स्टाफ डॉ. तोमर , डॉ. राजीव , डॉ. सपना, डॉ. रूपम, डॉ. गिरजा, डॉ. सोनकर, डॉ.अमित, डॉ. कृष्णा आज के ऑफिशियल साक्षी, सोनम, शिवानी, रश्मि, आकाश, प्रिंस, कुणाल, मोहित, मोहित लखेरा , हरिश्चंद्र रहे। मुख्य संचालक डॉ. ज्ञान अर्जरिया रहे।


BU JHANSI एवं शिक्षा जगत की हर एक खबर के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें:- https://t.me/newsstade या फिर हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें:- https://chat.whatsapp.com/KRg9iFVhL5K6zwckI3GYlA


No comments