वीर भूमि झाँसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की 3/56 यू पी एनसीसी इकाई के तृतीय वर्ष के कैडेट आकृष्ट शुक्ला ने झाँसी को गौरवान्वित किया है।...
वीर भूमि झाँसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की 3/56 यू पी एनसीसी इकाई के तृतीय वर्ष के कैडेट आकृष्ट शुक्ला ने झाँसी को गौरवान्वित किया है। आकृष्ट शुक्ला का सेलेक्शन आरडी परेड के लिए हुआ है। आकृष्ट शुक्ला 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भारत के माननीय राष्ट्रपति जी को सलामी देंगे। एनसीसी यानी नेशनल कैडेट कोर्प्स...इसके तहत नई पीढ़ी को देश की सेना के लिए तैयार किया जाता है। आज आप देख सकते हैं कि एनसीसी से निकले कई बच्चे देश की सेनाओं में योगदान दे रहे हैं। कैडेट आकृष्ट शुक्ला दिल्ली में होने वाली परेड में अपने साथी एनसीसी कैडेट्स के साथ कदमताल करते दिखेगा । इन दिनों आकृष्ट शुक्ला दिल्ली में आरडी परेड की रिहर्सल कर रहा है। इससे पहले आकृष्ट ने सितंबर में एक महीने की ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने कानपुर के आर्मी कैंप में परेड की ट्रेनिंग ली, जिसके बाद उन्हें आरडी परेड का हिस्सा बनने का मौका मिला।
![]() |
आकृष्ट शुक्ला |
कैडेट आकृष्ट शुक्ला की इस उपलब्धि से उनके परिजन और टीचर्स खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
No comments