Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU Jhansi 4 Year UG Program: बुविवि में अब 4 Year UG Program के साथ बीएड करें !

झाँसी: अप B.Ed सीधे 12वीं के बाद कर सकते हैं छात्र-छात्राएं अभी तक जिस B.Ed के लिए स्नातक होना अनिवार्य था, अब उसी B.Ed में छात्र व छात्राए...


झाँसी: अप B.Ed सीधे 12वीं के बाद कर सकते हैं छात्र-छात्राएं अभी तक जिस B.Ed के लिए स्नातक होना अनिवार्य था, अब उसी B.Ed में छात्र व छात्राएं ले सकते हैं 12वीं के बाद प्रवेश, यह सुविधा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 से लागू हो जायेगी।

अब छात्र सीधे 12वीं के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में बीए बीएड व बीएससी बीएड कर सकते हैं।

नेशनल काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एनसीटीई) ने बीयू में ये कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद छात्र-छात्राएं स्नातक के साथ बीएड चार साल में ही कर सकेंगे, अब इस प्रक्रिया के माध्यम से जो छात्र पहले स्नातक करते थे इसके बाद 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम करते थे तो उन्हें कुल मिलाकर 5 साल लगते थे लेकिन अगर आप आप 12वीं के बाद सीधा b.a. B.Ed बीएससी B.Ed करते हैं तो आपको केवल 4 वर्ष में बीएड कर सकते हैं ।

नई शिक्षा नीति के तहत देश के 50 उच्च शिक्षा संस्थानों में बीए- बीएड और बीएससी बीएड कोर्स शुरू होना है।

इसमें 12वीं के बाद छात्रों को सीधे प्रवेश मिलेगा। कला वर्ग के छात्र बीए बीएड में प्रवेश ले सकेंगे और विज्ञान वर्ग के बीएससी बीएड, यह उन छात्रों को फायदा होगा, जो पांच साल में स्नातक के बाद बीएड करते थे.


No comments