Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

UP Scholarship : छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित छात्र-छात्राओं को मिला एक और मौका,

UP scholarship last date extend: उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति से जुड़ी बड़ी खबर, कक्षा दस से ऊपर की कक्षाओं और पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत एससी, ए...



UP scholarship last date extend: उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति से जुड़ी बड़ी खबर, कक्षा दस से ऊपर की कक्षाओं और पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत एससी, एस. टी., ओबीसी और अल्पसंख्यक तथा सामान्य वर्ग के गरीब जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए आवेदन करने का एक और अवसर मिल रहा है।

संस्थानों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः खोले जाने की मांग के मद्देनज़र समाज कल्याण विभाग द्वारा संशोधित समय-सारिणी जारी करते हुए छात्रवृत्ति पोर्टल को खोल दिया गया है। जारी समय- सारिणी के अनुसार छात्र / छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए आवेदन तिथि पुनः बढ़ाकर 26 दिसम्बर कर दी गई है।

■ छात्र/ छात्राओं द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन- 26 दिसम्बर 2022 तक

■ आधार लिंक बैंक खातों में छात्रवृत्ति अंतरण 20 मार्च 2023 तक

बयान- " आवेदन से वंचित छात्र छात्राओं के हित में दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन एवं मास्टर डाटा अपडेशन हेतु पोर्टल पुनः खोला गया है, जिससे कोई भी छात्र छूटने न पाए एवं सभी को छात्रवृत्ति प्राप्त करने का समान अवसर मिल सके। "- असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्व. प्र.), समाज कल्याण।

 (Source: Hindustan Newspaper) 

Click here to Join News Stade WhatsApp Group  


No comments