Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड झांसी के बीच में हुआ एमओयू

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भेल झांसी के मध्य हुए एमओयू पर कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने हर्...



झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भेल झांसी के मध्य हुए एमओयू पर कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी भेल द्वारा छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस एमओयु के माध्यम से दोनों संस्थानों के बीच अन्य कार्यक्रमों को विस्तार मिलेगा। झांसी भेल के जनरल मैनेजर एनसी पॉली ने कहा कि भेल झांसी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए सदैव तैयार रहा है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लगातार प्रगति कर रहा है। संस्थान छात्रों को इंटर्नशिप, शोध, प्रायोगिक प्रशिक्षण फील्ड विजिट, एक्सपर्ट एक्सचेंज प्रोग्राम, वर्कशॉप उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से प्रबंधन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शिप्रा सक्सेना एवं भेल झांसी की तरफ से डिप्टी मैनेजर एचआर संतोष कुमार मिश्रा समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, प्रोफेसर एसपी सिंह, प्रोफेसर एम एम सिंह, प्रोफेसर डीके भट्ट, प्रोफेसर आरके सैनी, डॉ लवकुश द्विवेदी, डॉ कमल भाटिया, अभिनव श्रीवास्तव, प्रियंका चौहान शैली गोयल उपस्थित रहे।

No comments