Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की बुंदेलखंड महाविद्यालय प्रबंधन समिति निर्वाचन की जांच की मांग की

  आज अभाविप ने की बुंदेलखंड महाविद्यालय प्रबंधन समिति निर्वाचन की जांच की मांग की झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कुलपति बुंदेलखं...

 



आज अभाविप ने की बुंदेलखंड महाविद्यालय प्रबंधन समिति निर्वाचन की जांच की मांग की

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर जे वी वैशंपायन को बुंदेलखंड महाविद्यालय, झांसी की प्रबंध समिति के अवैध निर्वाचन की जांच एवं प्रबंध समिति का अनुमोदन ना किये जाने के संबंध में ज्ञापन दिया। इसके साथ ही बुंदेलखंड महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं  एवं फर्जीवाड़ा की शिकायतों की जांच और निर्वाचन के दौरान फर्जी मतदाता सूची के आधार पर प्रबंधन समिति का अवैध चुनाव की जांच की मांग की। अभाविप ने मांग कि, की दिनांक 24/08/2021 को फर्जी प्रबंधन समिति का गठन किया गया उसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि महाविद्यालय की प्रबंधन समिति की सदस्यता सूची को रजिस्टर सोसाइटी झांसी द्वारा वेरीफाई नहीं किया गया। जो की पूर्णता अवैध है।

इन सभी विषयों को लेकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग की गई की प्रबंधन समिति के चुनाव का अनुमोदन ना किया जाए।

इस मौके पर विभाग संयोजक  मनेंद्र सिंह गौर , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समरेंद्र प्रताप सिंह , जिला संयोजक  आयुष उपाध्याय, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष  प्रतीक द्विवेदी  विश्वविद्यालय इकाई  मंत्री  हिमांशु राय  उपस्थित रहे

No comments