Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Allahabaad University Entrance Exam 2021 Latest Update

  इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबंद्ध कॉलेजों के नए शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए 18 अक्तूबर से प...

 


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबंद्ध कॉलेजों के नए शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए 18 अक्तूबर से परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षाएं 30 अक्तूबर तक चलेंगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर आईआर सिद्दीकी ने बताया कि प्रस्तावित प्रवेश परीक्षाओं के लिए गुरुवार को सभी पाठ्यक्रम का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। 18 को बीएड, एमए इन फिल्म थिएटर और एप्लाइड जियोलाजी, एमबीए बिजनेस मैनेजमेंट/एमबीएआरडी, एमएससी इन बायोइनफारमेटिक्स, एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल केमेस्ट्री एंड सोल साइंस) , एमएड और एमएससी बायोटेक्नोलाजी की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। 20 को एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल जूलाजी एंड एंटामोलाजी), एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस, एमएफए, एमएससी इन टेक्सटाइल एंड एपीरियल डिजाइनिंग, एमएससी बायोकेमेस्ट्री और एमएससी इन मैटेरियल साइंस तथा दूसरी पाली में एमएससी इन एग्रीकल्चरल साइंस, एमपीएड, एमएससी इन इनवायरमेंटल साइंस, एमएससी इन डिजाइन एंड इनोवेशन इंन रूरल टेक्नोलाजी, एमए वुमेन स्टडीज और मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज, बीएससी मैथ्स व बीएससी बायो, बीकाम और बीएससी होम साइंस की परीक्षा होगी। 21 को बीए, बीएफए, बीएएलएलबी, एलएलएम और एमकाम की प्रवेश परीक्षा होगी। 22 और 23 को आईपीए पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी। 29 को पीजीएटी-1 के तथा 30 को एलएलबी की प्रवेश परीक्षा होगी |

No comments