Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल द्वारा राम मंदिर सीपरी में कुलपति के हाथों वाटर कूलर का अधिष्ठापन।।

  लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल द्वारा लायंन राहुल खरे की अध्य्क्षता, कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रो मुकेश पांडेय के मुख्य आतिथ्य, प्रो अन...

 

लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल द्वारा लायंन राहुल खरे की अध्य्क्षता, कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रो मुकेश पांडेय के मुख्य आतिथ्य, प्रो अनुपम व्यास के विशिष्ट आतिथ्य में राम मंदिर, कारगिल पार्क सीपरी में जनसेवार्थ  दर्शनार्थियों को शीतल।पेय हेतु स्व श्री एस पी श्रीवास्तव की स्मृति में वाटर कूलर अधिष्ठापन किया गया।

सभा का प्रारंभ अध्य्क्ष द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। इस अवसर पर सभी अतिथियों का माल व शाल द्वारा सम्मान किया गया।

कुलपति द्वारा श्रीमती रजनी श्रीवास्तव का शाल पहना कर सम्मान किया गया।

पूर्व मंडल सचिव लायन संजय सिंह द्वारा बोलते हुए बताया कि कारगिल पार्क में प्रतिदिन सैकड़ो दर्शनार्थी आते है व समय समय पर कनेक धार्मिक आयोजन होते रहते है इसके मद्देनजर लोगो की प्यास बुझाने हेतु कूलर लगवाया जा रहा है जसका रखरखाव भी लायंस क्लब द्वारा ज़रूरतानुसार किया जाएगा।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर मुकेश पांडे जी ने अपने संबोधन में विश्व मे भूमि के अंदर पानी के गिरते हुए स्तर पर चिंता जताते हुए लोगो को पानी की मितव्ययिता हेतु जागरुक किया, पेयजल हेतु वाटर कूलर लगवाने को एक नेक काम बताते हुए सभी लायंस को और अच्छे कार्यो हेतु प्रेरित भी किया।

इस अवसर पर प्रो संदीप अग्रवाल, लायन हरबिंदर सिंह चिब, लायन गौरव शर्मा,लायन अमित अग्रवाल, नवीन श्रीवास्तव, गोल्डी श्रीवास्तव, मनीष मेहर, असित गुप्ता, , मोहित श्रीवास्तव, अशोक जड़िया , प्रज्ञा खरे, रचना मेहर, डॉ शिल्पा मिश्र, डॉली श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव,मीना जड़िया  श्रीमती शशिप्रभा मिश्र व अनेक लायन परिवार मौजूद रहे।।

कार्यक्रम का संचालन लियो क्लब एडवाइजर लायन डॉ शिल्पा मिश्रा, व आभार सचिव लायन  अमित अग्रवाल ने लिया।

No comments