Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Indian Army NCC Special Entry 2022 : सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन शुरू, ऑफिसर बनने का मौका

भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (52वें कोर्स) (SSC NCC Special Entry Scheme 52th course) के लिए डिटेल नोटिफिके...

भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (52वें कोर्स) (SSC NCC Special Entry Scheme 52th course) के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जारी हो गया है. साथ ही इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी आज से शुरू हो गई है. नोटिस के अनुसार एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी 13 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. यह कोर्स पुरुष और महिलाओं, दोनों अभ्यर्थियों के लिए है. भारतीय सेना का 52वां एनसीसी कोर्स अक्टूबर 2022 में शुरू होगा. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में सेलेक्शन होने के बाद कैडेड्स के रूप में ट्रेनिंग होगी. पास आउट होने के बाद सेना में ऑफिसर की रैंक मिलेगी.

Important Point:

  • आवेदन शुरू- 15 मार्च 2022आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2022
  • एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए आवेदकों की उम्र 19 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
  • एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर- उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए. फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. कम से कम दो से तीन साल एनसीसी के सीनियर डिवीजन/विंग में सेवा दिया होना चाहिए. साथ ही एनसीसी के सी सर्टिफिकेट में कम से कम बी ग्रेड होना चाहिए.

अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://chat.whatsapp.com/DFnZOq781Z0HwOFKsWZK7f

Join Our Official Telegram Channel. 

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://t.me/newsstade


No comments