Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

56 यू पी बटालियन और बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय एन सी सी द्वारा बरुआसागर किले पर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

  आज 56 यू पी बटालियन और बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय एन सी सी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर झांसी से बरुआसगर तक भव्य साईकिल ...

 


आज 56 यू पी बटालियन और बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय एन सी सी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर झांसी से बरुआसगर तक भव्य साईकिल रैली का आयोजन किया गया । इस मौके पर माननीय कुलपति जी ने कहा कि विश्विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां होती रहनी चाहिए। इससे युवाओं को अपनी क्षमताओं का आंकलन करने में मदद मिलती है। विश्विद्यालय के वित्त अधिकारी श्री मोहमद वसी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स हमेशा नगरवासियों को जागरूक करने का कार्य करते रहते हैं, हमें अपने कैडेट्स पर गर्व है। विश्विद्यालय के एनसीसी अधिकारी मेजर सुनील कुमार काबिया ने स्वयं झांसी से बरुआसागर तक साईकिल चला कर एक मिशाल पेश की। उन्होंने विश्व साइकिल सप्ताह एवम विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कैडेट्स को एनसीसी के द्वारा आयोजित रैली एवम प्लॉगिंग रन के महत्व के बारे में बताया एवम साइक्लिंग को एनवायरनमेंट फ्रेंडली होने के साथ साथ उत्तम एक्सरसाइज भी बताया। हम सभी को  पूर्णतः स्वस्थ रहने एवम पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए साईकिल अपनाने की जरूरत है तथा नई पीढ़ी को अपनी विरासत एवम इतिहासिक धरोहरों के विषय मे जागरूक होना बहुत आवश्यक है।साईकिल रैली का शुभारंभ बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। साईकिल रैली का सबसे पहला पड़ाव अंजनी माता मंदिर के पास पड़ा, यहां मौजूद पानी मे तैरते  पत्थर को कैडेट्स ने कोहतूलता वश  देखा । इसके बाद बड़े शनिदेव जी के मंदिर के  दर्शन करने हेतु जंगल से होते हुए पैदल यात्रा की, इस मंदिर को गुरैया महाराज मंदिर भी कहते हैं ,जिनकी प्रतिमा इतनी विशाल है कि उनके ऊपर सीढ़ी लगाकर तेल चढ़ाया जाता है । इसके बाद हम जराय का मठ पहुंचे जिनके बारे में प्रोफेसर काबिया ने बताया कि ये  नौवीं शताब्दी का शिव पार्वती  का मंदिर था जो कालांतर में ध्वस्त हो गया जिसका पुनरुद्धार आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा करवाया गया। इसके बाद रैली बरुआसागर किले पर पहुंची। वहां पर  आर पी रिछारिया  कॉलेज के एन सी सी अधिकारी डॉक्टर विकास  द्वारा प्रोफेसर काबिया , एस एम जयप्रकाश, एवम एनसीसी कैडेट्स का स्वागत  किया गया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं बरुआसागर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक जुटता से मनोयोग पूर्वक सफाई अभियान चलाया गया एवं नगरवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया गया ।  रैली के समापन के अवसर पर 56 यू पी  बटालियन के सूबेदार मेजर जयप्रकाश साहब , नायब सुबेदार देवेंदर सिंह, बुंदेलखण्ड विश्विद्यालय के डॉ. कौशल त्रिपाठी , श्री हेमन्त चंद्रा, हवलदार कुलबीर सिंह ,हवलदार वर्याम सिंह , डॉक्टर संदीप वर्मा, सीनियर अंडर ऑफिसर अनिकेत खटीक,अंडर ऑफिसर कामद दीक्षित,अंडर ऑफिसर उत्कर्ष अग्निहोत्री,अंडर ऑफिसर शोभित, नितिन प्रजापति, सिद्धार्थ,पर्वत, अभिषेक आदि कैडेट्स के साथ अनेक पीएचडी स्कॉलर्स भी उपस्थित रहे, प्रो काबिया ने सभी को आभार ज्ञापित किया।

अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://chat.whatsapp.com/KoRa3IhNDfFJztDgXi9yWw

Join Our Official Telegram Channel. 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://t.me/newsstade



No comments