Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU Jhansi: होटल एवं पर्यटन विभाग के छात्रों को मिला शैक्षिक भ्रमण का प्रमाण पत्र झांसी।

  छात्रों ने साझा किऐ शैक्षिक भ्रमण के अनुभव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए  टूरिज्म के छात्रों द्वारा पंचमढ़ी के शैक्षणिक  टूर के पश्चात ...

 छात्रों ने साझा किऐ शैक्षिक भ्रमण के अनुभव



बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए  टूरिज्म के छात्रों द्वारा पंचमढ़ी के शैक्षणिक  टूर के पश्चात एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी  गतिविधियों एवम अनुभव को साझा किया । इस अवसर पर कुलसचिव  विनय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के लिए समाज एक प्रयोगशाला के समान है। शैक्षणिक टूर जहां छात्र स्थान विशेष की भौगोलिक एवं सामाजिक स्थितियों का अध्ययन करते हैं वही आपस में परस्पर संवाद के माध्यम से एक दूसरे को भी समझने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया गया की कुलाधीपति  द्वारा भी शैक्षिक भ्रमण पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को इस प्रकार के भ्रमण से बहुत कुछ प्रैक्टिकल सीखने को  मिलता है । कार्यकारी कुलपति प्रो एस पी सिंह ने भी होटल एवं पर्यटन विभाग के प्रयासों की सहराना की । इस अवसर पर प्रो अर्चना वर्मा, प्रो सी बी सिंह, प्रो एस के कटियार, प्रो अपर्णा राज, प्रो देवेश निगम, डॉक्टर महेंद्र, डॉ सुधीर द्विवेदी, डॉ रमेश चंद्र अंकुर, मेधा, निशांत, आस्था, जयकिशन, अभिषेक, सत्या,  डॉक्टर श्रीनिवासन, मुकुल खरे उपस्थिति रहे। संचालन डॉक्टर संजय निभोरिया ने किया एवम स्वागत उद्बोधन विभागाध्यक्ष प्रो सुनील कबीया ने दिया । मोनू गुप्ता एवं जैनुअल ने प्रस्तुतिकरण किया ।

No comments