Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Universities News: प्रोफेसर को सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा महंगा,99 करोड का जुर्माना साथ नौकरी से धोना पड़ा हाथ

बंगाल के कोलकाता के जेवियसे यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को नौकरी छोड़ने पर मजबूर किया, ग्रेजुएशन के एक छात्र के पिता ने शिकायत की थी कि महिला...

बंगाल के कोलकाता के जेवियसे यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को नौकरी छोड़ने पर मजबूर किया, ग्रेजुएशन के एक छात्र के पिता ने शिकायत की थी कि महिला प्रोफेशन स्विमिंग सूट में फोटो इंस्टाग्राम पर डाली है। इस फोटो को उनका बेटा देख रहा था, जिसे देखकर वह हैरान रह गए। इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी ने इस महिला प्रोफेसर को ₹990000000 का मानहानि का नोटिस भेजा है। 

स्विमिंग सूट में फोटो पोस्ट करने पर महिला प्रोफेसर का जबरन इस्तीफा:

महिला प्रोफेसर ने बताया कि यह तस्वीर उन्होंने अपने कमरे में खींची थी इसके बाद उन्होंने विश्व विद्यालय को ज्वाइन करने के 3 महीने पहले सन 2021 में यह तस्वीर अपने प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी, पर किसी कारण से हुआ है 24 घंटे के लिए महिला प्रोफेसर की इंस्टाग्राम स्टोरी पर आ गई।

स्नातक के छात्र के पिता ने क्या लिखा था पत्र में:

कोलकाता विश्वविद्यालय के छात्र के पिता ने एक पत्र विश्वविद्यालय के नाम भेजा था पत्र अंग्रेजी में था:-

Recently, I was appalled to find my son looking at some picture of professor Guha where she has posed in a sexually explicit way causing deliberate public exposure.

To look at a teacher dress in her undergarments uploading picture on social media is utterly sameful for me as a parent,  since I have tried to shield my son from this kind of gross indenceny and objefitication of the female body... and improper for 18 year old student to see his professor dressed in scanty clothes exhibiting her body on a public platform. Hmm

शिक्षा जगत की हर एक खबर के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें:- https://t.me/newsstade या फिर हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें:- https://chat.whatsapp.com/KRg9iFVhL5K6zwckI3GYlA



No comments