Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में विश्व प्रसिद्ध टेड टॉक फिजिक्स वाला, ग्रेजुएट चाय वाली ने छात्रों को किया संबोधित

सकारात्मक दृष्टिकोण सेविपरीत परिस्थितियों को भी सफलता में बदल सकते हैं- प्रो मुकेश पाण्डेय  झांसी के कमिश्नर  संजय गोयल रहे मुख्य अतिथि झांस...

सकारात्मक दृष्टिकोण सेविपरीत परिस्थितियों को भी सफलता में बदल सकते हैं- प्रो मुकेश पाण्डेय 

झांसी के कमिश्नर  संजय गोयल रहे मुख्य अतिथि

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आज टेड टॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कोटा से आए हुए फिजिक्स वाला कोचिंग के शिक्षक पंकज सेजरिया, पटना से आई हुई प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चाय वाली एवं झांसी के कमिश्नर  संजय गोयल ने  विश्व के सबसे प्रतिष्ठित टेड प्लेटफार्म पर छात्रों को संबोधित किया। छात्रों में अतिथियों से बातचीत करने के लिए काफी उमंग और उत्साह देखने को मिला और उतनी ही तत्परता से सभी वक्ताओं ने भी अपनी सक्सेस स्टोरी को विद्यार्थियों के साथ शेयर किया।  टॉक का विषय इंपॉर्टेंस ऑफ नेगेटिव इमोशंस था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुकेश पांडे ने की। कुलपति मुकेश पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में नकारात्मक विचारों से ऊपर उठकर सकारात्मकता की ओर आगे बढ़ने का संदेश विद्यार्थियों को दिया। ग्रेजुएट चाय वाली के रूप में प्रसिद्ध प्रियंका गुप्ता ने अपने संघर्ष की कहानी विद्यार्थियों से साझा की और उन्हें कभी ना हार मानने के लिए प्रेरित किया। कमिश्नर झांसी संजय गोयल ने बताया कि सभी के जीवन में कठिनाइयों का स्तर अलग-अलग तो हो सकता है किंतु किसी की जीवन में कठिनाई ना हो या सफलता ना मिली हो यह संभव नहीं है। उन्होंने कठिन परिश्रम और ज्ञान से नकारात्मक विचारों पर विजय पाने के गुण विद्यार्थियों से साझा किये। फिजिक्स वाला पंकज सेजरिया ने विद्यार्थियों को बताया की जीवन में नकारात्मक विचारों के समय परिवार के साथ उनको साझा करना माता पिता, गुरुजनों के दिए सुझाव पर विचार करना, एवं नकारात्मक विचारों को अवसर में बदलने का साहस हर किसी में होना चाहिए। कार्यक्रम में वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, प्रो डीके भट्ट, प्रो अपर्णा राज, डॉ अनु सिंगला, डॉ सादिक खान, डॉ संतोष पांडे, डॉ सुनील त्रिवेदी, प्रो पूनम पुरी प्रोफेसर आरके सैनी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के समन्वयक डॉ जाकिर अली एवं डॉ अनुपम व्यास ने सभी स्पीकर्स का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ अनुपम व्यास ने किया.

BU JHANSI एवं शिक्षा जगत की हर एक खबर के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें:- https://t.me/newsstade या फिर हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें:- https://chat.whatsapp.com/DFnZOq781Z0HwOFKsWZK7f

No comments