Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

UGC DUAL DEGREE: एक साथ दो डिग्री करने पर UGC ने यह नियम लागू किए, क्या आप करना चाहते हैं एक साथ दो डिग्री!

UGC TWO DEGREE PROGRAMMES: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से एक बार फिर 2 डिग्री प्रोग्राम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, विश्वविद्यालय अनु...


UGC TWO DEGREE PROGRAMMES: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से एक बार फिर 2 डिग्री प्रोग्राम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक बार फिर 2 डिग्री के नियमों को छात्रों के बीच में सास तरीके से रखने का प्रयास किया है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार:

  • छात्र एक साथ 2 डिग्री आ कर सकते हैं परंतु छात्रों को है ज्ञात रहे कि वह एक साथ 2 डिग्री या तो करेंगे परंतु एक फुल टाइम डिग्री होगी जिसमें उन्हें फिजिकल मोड पर रेगुलर मोड में कक्षाएं लेना आवश्यक होगा और दूसरा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के तहत कर सकते हैं।(या फिर आप दोनों में से कोई एक कर सकते हैं अपने अनुसार)


  • छात्र ऑनलाइन मोड के तहत डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रमों को केवल ऐसे उच्च शैक्षिक संस्थानों के साथ आगे बढ़ाए जाएंगे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे।( मुक्ता छात्र इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी व श्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन मोड के तहत डिग्री या डिप्लोमा करते हैं ) 


  • छात्र इस बात का मुक्ता ध्यान रखें ऊपर दिए गए नियम व दिशा निर्देश पीएचडी को छोड़कर सभी शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए लागू होते हैं।

क्या दोनों डिग्री फिजिकल मोड में कर सकते हैं?

अभ्यार्थियों के मन में यह सवाल उत्पन्न हो रहा है क्या वह एक साथ दो फिजिकल डिग्रियां कर सकते हैं, अनुदान आयोग के आदेश की बात करें तो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अपने आदेश में कहता है कि अगर दो रेगुलर व फिजिकल डिग्रियों की कक्षाओं का समय एक दूसरे के समय से अलग-अलग है, तो अभ्यार्थी बेशक दोनों डिग्रियां एक ही विश्वविद्यालय से कर सकता है परंतु दोनों पाठ्यक्रमों का समय सारणी एक दूसरे के साथ ना टकराय।

UGC एवं शिक्षा जगत की हर एक खबर के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें:- https://t.me/newsstade या फिर हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें:- https://chat.whatsapp.com/KRg9iFVhL5K6zwckI3GYlA




No comments