Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

हेमा मालिनी को प्रदान की जाएगी डिलीट की मानद उपाधि

बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश चंद्रा ने दिया प्रस्ताव, राज्यपाल ने किया अनुमोदन झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ए...

बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश चंद्रा ने दिया प्रस्ताव, राज्यपाल ने किया अनुमोदन

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं वर्तमान में महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय, भरतपुर के कुलपति प्रोफेसर रमेश चंद्रा ने सिने तारिका एवं प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना हेमा मालिनी को डिलीट उपाधि प्रदान करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने अपनी अनुमति प्रदान की है। प्रोफेसर चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में मथुरा से सांसद हेमा मालिनी राजनीति, सिने जगत एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट हस्ताक्षर हैं। विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उनके सकारात्मक कार्यों से देश की लाखों महिलाओं ने प्रेरणा प्राप्त की है। ऐसा विरले ही देखने को मिलता है कि कोई एक व्यक्ति सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित करें। बृज विश्वविद्यालय अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। प्रोफेसर चंद्रा ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में पूर्व में शिक्षा जगत के पांच उत्कृष्ट शिक्षाविदों को भी मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। ज्ञात हो कि प्रोफेसर रमेश चंद्रा ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को डिलीट की मानद उपाधि प्रदान की थी। आज भी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में किए गए उनके द्वारा अनेक विकासात्मक कार्यों, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण एवं देश भर के विद्यार्थियों को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लाने के लिए उन्हें जाना जाता है।

No comments