Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

नवोदित एवं बाल रचनाकार करेंगे कोंच काव्य कुंभ का शुभारंभ

25 सितंबर से है आयोजन, 1100 कवि लेंगे हिस्सा कोंच (जालौन) कोंच को साहित्य पटल पर एक नई पहचान देने, एवं बुंदेली संस्कृति भाषा को बढ़ावा देने आ...

25 सितंबर से है आयोजन, 1100 कवि लेंगे हिस्सा



कोंच (जालौन) कोंच को साहित्य पटल पर एक नई पहचान देने, एवं बुंदेली संस्कृति भाषा को बढ़ावा देने आदि उद्देश्यों के साथ कोंच काव्य कुंभ का आयोजन कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के बैनर तले किया जा रहा है। इस कुंभ में 300 शहरों के 1100 से अधिक रचनाकारों की सहभगिता होगी।

कोंच काव्य कुम्भ की टेक्निकल जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रही टीम की सदस्या समीक्षा एवं संजना ने बताया कि कोंच काव्य कुंभ का आयोजन कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल के जन्मदिन से उन्ही के संयोजन में होगा। कोंच काव्य कुंभ का शुभारंभ नवोदित एवं बाल रचनाकारों द्वारा होगा। जिसमें पूर्व राष्ट्रपति ऐ०पी०जी अब्दुल कलाम आदि वरिष्ठ हस्तियों से प्रोत्साहन प्राप्त कर चुकी नवोदित युवा लेखिका भी सहभागिता करेगी।

उन्होंने बताया कि कोंच काव्य कुंभ को वर्चुअल रूप से आयोजित किया जाएगा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

No comments