Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

बुविवि के इकोफिन क्लब द्वारा मानवाधिकार दिवस पर आयोजित किए गए कई कार्यक्रम

मानवीय जीवन का मूल आधार हैं मानवाधिकार- डॉ विनोद कुमार डॉ संदीप अग्रवाल और डॉ शिल्पा मिश्रा की 'मानवाधिकार' पुस्तक का हुआ विमोचन झां...

मानवीय जीवन का मूल आधार हैं मानवाधिकार- डॉ विनोद कुमार

डॉ संदीप अग्रवाल और डॉ शिल्पा मिश्रा की 'मानवाधिकार' पुस्तक का हुआ विमोचन


झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बैंकिंग, अर्थशास्त्र एवं वित्त संस्थान में छात्रों द्वारा बनाये गये इकोफीन क्लब द्वारा मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बाबू जगजीवन राम विधि संस्थान के समन्वयक डॉ विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि मानवाधिकार मानवीय जीवन का मूल आधार है। वैश्विक स्तर पर अनेकों संघर्षों के बाद शासन सत्ता से ये अधिकार आम जनमानस को प्राप्त हुए हैं। उन्होंने विस्तार से मानव अधिकार के क्रमिक विकास की जानकारी छात्रों को दी। इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर एसके कटियार, कार्यवाहक कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर एवं वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद ने भी छात्रों को मानवाधिकार के संबंध में जागरूक किया।

संगोष्ठी में बैंकिंग अर्थशास्त्र और वित्त संस्थान के शिक्षक डॉ संदीप अग्रवाल एवं डॉ शिल्पा मिश्रा की पुस्तक 'मानवाधिकार' का भी विमोचन किया गया। लेखक द्वय ने जानकारी दी कि यह पुस्तक नई शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर लिखी गई है। छात्रों में मानवाधिकार के संबंध में जागरूकता लाने के लिए पोस्टर एवं क्विज का आयोजन किया गया। इसके निर्णायक डॉ अजय गुप्ता एवं डॉ मीनाक्षी लेखी रहीं। वाद विवाद प्रतियोगिता का निर्णय पत्रकारिता संस्थान के डॉ कौशल त्रिपाठी एवं गृह विज्ञान की डॉ मीनाक्षी ने किया।

छात्रों द्वारा इस अवसर पर मानवाधिकार विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत उद्बोधन कला संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सीबी सिंह एवं आभार डॉ यशोधरा शर्मा ने किया। संचालन छात्र ऋतिक पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर यशोधरा शर्मा, प्रोफेसर अतुल गोयल, डॉक्टर ईरा तिवारी,डॉ राधिका चौधरी, डॉ अंकिता जैस्मिन लाल, डॉ शंभू नाथ सिंह, डॉ अमिताभ गौतम, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ रजत कम्बोज, डॉ बबीता सिंह, डॉ गजाला, शिविका भटनागर, शिखा सोनी, जूही गोविंदानी, अंजलि झा, राजीव सेंगर, इंद्र कुमार, अशोक के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments