Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

आखिर बुन्देलखण्ड की कुछ सीटों पर क्यों घोषित नहीं किये भाजपा ने उम्मीदवार!

झाँसी| काफी लम्बे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी से ही पहले अपने पत्ते खोलें है , और अधिकतम सीटों पर भाजपा ने वर्तमान व...


झाँसी| काफी लम्बे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी से ही पहले अपने पत्ते खोलें है , और अधिकतम सीटों पर भाजपा ने वर्तमान विधायको को ही मौका दिया है, 

जिन सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किये फिल्हाल चर्चा उन सीटों पर गरम है, वर्तमान विधायकों ने भी अपनी दावेदारी कि थी और साथ में कई अन्य लोग भी दावेदारी ठोक रहें थे,

आपको बता दे भाजपा की लिस्ट में कालपी ,भोगनीपुर ,तिन्दवारी ,हमीरपुर,मऊरानीपुर के टिकट घोषित न होना 

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भाजपाइयों का तो पारा बड़ा ही रहे हैं, ब्लकि विपक्षी दलों को भी बेचैनी है, लोग अपना अलग अलग समीकरण लगा रहे और दावेदारों के समर्थक आपस में ही फेसबुकियों जंग चला रहे हैं. 

विधानसभा चुनाव से पहले ही, एक चुनाव उम्मीदवारों के चुनाव का हो जाता है.

आखिर क्या वजह रही होगी सीटों का फाईनल ना होना- 

1. सहयोगी दलों द्वारा भी हो सकता है, इन सीटों कि माग की जा रहीं हो.

2. पहले तो पार्टी का खुदका विधायक फिर भाजपा के तमाम बडे़ नेताओं कि दावेदारी और अन्य दलों से सामिल हुए नेताओं को टिकट कि माग.

No comments