Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU JHANSI: मोबाइल सिक्योरिटी के लिए जागरूकता आवश्यक

बुविवि के कंप्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिकी विभाग ने किया ऑनलाइन वेबीनार   ई झांसी । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिक...

बुविवि के कंप्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिकी विभाग ने किया ऑनलाइन वेबीनार 


झांसी । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिक विभाग ने मोबाइल सिक्योरिटी विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज भारत में मोबाइल का उपयोग करने वालों की संख्या विश्व के शीर्ष देशों में से एक है। बैटल के अधिकाधिक प्रयोग के कारण आज सभी प्रकार की हमारी व्यक्तिगत सूचनाएं मोबाइल पर उपलब्ध है। ऐसे में इसकी सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है। अब समय आ गया है कि शैक्षणिक स्तर पर मोबाइल सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाए। तकनिकी विशेषज्ञ आईटीई इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के डॉ. हेमराज सिंह चौहान ने व्याख्यान में बताया की किस तरह लोगो को अपने मोबाइल इनफार्मेशन को सिक्योर करना चाहिए। आज के इस युग में सभी व्यक्ति मोबाइल का प्रयोग करते है जिससे आवशयक सूचनाएं मोबाइल में सेव रह जाती है। जिनको उपययोग सावधानी से करना चाहिए। बैंक खातों का विवरण ,व्यक्तिगत चित्र ,आदि मोबाइल में रहते है। एंड्राइड फ़ोन में आसानी से किसी भी ऐप को सेव नहीं करना चाहिए। इसके पूर्व कंप्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिकी विभाग के समन्वयक डॉ. सादिक खान ने विषय की प्रस्तावना रखते हुए अतिथियों का स्वागत किया। ऑनलाइन वेबिनार का संचालन डॉ अनुपम व्यास एवं आभार डॉ. ललित कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया। इस वेबिनार मे ४३७ से भी अधिक विद्यार्थीयों ने रूचि दिखाई। वेबिनार में अभियंत्रिकी संकायाध्यक्ष प्रो एम एम सिंह, डॉ. अनु सिंगला, इंजीनियर ब्रजेन्द्र शुक्ल, डॉ जाकिर अली, इं. बी. पी गुप्ता, इं. प्रियंक पण्डे , इं. अनुराग कुमार, डॉ. राजीव सिंह सेंगर एवं विभाग के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments