Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU JHANSI: जाने कबसे कक्षाओं का होगा संचालन, नय सत्र से जुड़ी बड़ी खबर!

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय:  आज दिनांक 14/03/2022 को सम्पन्न हुई वर्चुअल बैठक में अपर मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) ने इस आशय के निर्देश प्रदान कि...



बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय: आज दिनांक 14/03/2022 को सम्पन्न हुई वर्चुअल बैठक में अपर मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) ने इस आशय के निर्देश प्रदान किए है कि सत्र 2022-23 दिनांक: 05/08/2022 से प्रत्येक दशा में प्रारम्भ कर दिया जाय तथा समसेमेस्टर की परीक्षाएँ माह जुलाई 2022 में सम्पन्न कराकर उनका परीक्षा परिणाम प्रत्येक दशा में दिनांक: 30 जुलाई 2022 तक घोषित किया जाय.

उक्त का संज्ञान लेते हुए माननीय कुलपति जी ने निम्नांकित आदेश प्रदान किए है -

1. केवल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर (जुलाई- दिसम्बर, 2021 ) की परीक्षाएँ दिनांक 15/03/2022 को समाप्त हो रही है। अतएव अध्यापन कार्य दिनांक: 16/03/2022 से प्रारम्भ कर दिया जाय।

2. विश्वविद्यालय परिसर व सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित विषम सेमेस्टर (जुलाई-दिसम्बर, (2021) की परीक्षाएँ दिनांक 13/04/2022 को समाप्त हो रही है। अतएव अध्यापन कार्य दिनांक: 14/04/2022 से प्रारम्भ कर दिया जाय।

3. विश्वविद्यालय परिसर व सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित विषम सेमेस्टर सेमेस्टर ( जुलाई- दिसम्बर, 2021) की (NEP-2020 से आच्छादित बी०ए०/ बी०एस-सी० / बी०कॉम० (प्रथम सेमेस्टर) परीक्षाएँ दिनांक 27/04/2022 को समाप्त हो रही है। अतएव अध्यापन कार्य दिनांक 28/04/2022 से प्रारम्भ कर दिया जाय।

4. उक्त पाठ्यक्रमों का अध्यापन कार्य अवकाश के दिनों में ऑनलाइन / ऑफलाइन मोड पर अतिरिक्त कक्षाएँ तथा वादन (Period) की अवधि 45 मिनट से बढ़ाकर 01 घण्टे निर्धारित कर समस्त पाठ्यक्रम दिनांक 30/06/2022 तक पूर्ण करा लिया जाय। उक्त सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएँ जुलाई माह में सम्पन्न कराई जाएगी तथा जुलाई माह में ही उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

एतदर्थ मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि माननीय कुलपति जी के उक्त आदेश का अनुपालन करते हुए दिनांक: 30/06/2022 तक उक्त समसेमेस्टरों (जनवरी-जून, 2022) के पाठ्यक्रमों का अध्ययन अध्यापन पूर्ण कर लिया जाय, जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप दिनांक: 05/08/2022 से सत्र 2022-23 प्रारम्भ किया जा सके।

अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://chat.whatsapp.com/DFnZOq781Z0HwOFKsWZK7f


Join Our Official Telegram Channel. 

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://t.me/newsstade

No comments