बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 16 विभागों एवं प्राइवेट छात्र होंगे लाभान्वित कुलपति, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्...
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 16 विभागों एवं प्राइवेट छात्र होंगे लाभान्वित
![]() |
कुलपति, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय |
झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्रों को "डिजिटल एंपावरमेंट" योजना के अंतर्गत प्रदेश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में टेबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम तीव्र गति से चल रहा है। इसी क्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में कल विश्वविद्यालय परिसर के लगभग 1000 छात्रों एवं 600 प्राइवेट छात्रों को मुख्यमंत्री की योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जालौन संसदीय क्षेत्र के सांसद, भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, भानु प्रताप सिंह वर्मा ने अपनी सहमति प्रदान की है। विशिष्ट अतिथि के रूप में झांसी संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुकेश पांडे करेंगे। कुलपति ने बताया कि मुख्यमंत्री की डिजिटल एंपावरमेंट योजना छात्रों के शैक्षिक उन्नयन के लिए अनूठा प्रयास है। मुख्यमंत्री की इस योजना से उत्तर प्रदेश के छात्र सूचना प्रौद्योगिकी के युग में अपनी नई पहचान बनायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी लाभान्वित होने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से सूचित कर दिया गया है।
No comments