Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

NCC CAMP: एनसीसी का संयुक्त शिविर प्रारंभ

  झांसी। एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी 188, 11 मई से प्रारंभ होकर 20 मई तक टैगोर लाइन लाल कुर्ती झांसी कैंट में आयोजित ...

 


झांसी। एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी 188, 11 मई से प्रारंभ होकर 20 मई तक टैगोर लाइन लाल कुर्ती झांसी कैंट में आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर में एनसीसी के 347 सीनियर एवं जूनियर डिवीजन कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर का उद्घाटन कैंप कमांडेंट एच एम प्रिंजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कैंप के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कैडेट्स को इस शिविर में सेल्फ टेस्ट करने का मौका मिलेगा। कैंप में कैडेट्स को फिजिकल ट्रेनिंग के साथ ही आर्म्स एंड एम्युनिशन की हैंडलिंग और ट्रेनिंग के बारे  में बताया जाएगा। शारीरिक एवंं ड्रिल प्रशिक्षण, मिलिट्री सब्जेक्ट, मैप रीडिंग, फील्ड और बैटल क्राफ्ट के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। साथ में कैडेट्स में प्रतियोगी भावना विकसित करने के लिए वॉलीबॉल, रस्साकशी, ड्रिल, स्वास्थ्य, संभाषण, एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कैंप कमांडेंट ने सभी कैडेट्स को  पूर्ण अनुशासन में रहने के लिए निर्देशित किया। साथ ही एनसीसी के ए, बी और सी सर्टिफिकेट से मिलने वाली नौकरियों के अवसर के बारे में जानकारी प्रदान की। सूबेदार मेजर जयप्रकाश कैम्प में अनुशासन एवं प्रशिक्षण की देखरेख कर रहे हैं। शिविर में यूपी 56 एनसीसी बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर आदित्य सिंह, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार गुप्ता, लेफ्टिनेंट विशाल यादव, सत्येंद्र कुमार चतुर्वेदी, कृष्ण मोहन गोपाल सहित बटालियन के सभी सैन्य प्रशिक्षक आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे।

अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://chat.whatsapp.com/KoRa3IhNDfFJztDgXi9yWw
Join Our Official Telegram Channel. 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://t.me/newsstade

No comments