Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU JHANSI Placement: विश्वविद्यालय के छात्र 13 लाख सालाना के पैकेज पर सिलेक्शन, जाने कोन है छात्र!

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बैंकिंग अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग के छात्र भावेश मिश्रा ने मल्टीनेशनल कंपनी में सालाना तेरा लाख के पैके...



झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बैंकिंग अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग के छात्र भावेश मिश्रा ने मल्टीनेशनल कंपनी में सालाना तेरा लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट पाया है.

भावेश ने सत्र सन 2020-22 के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से एम•ए•इन इकोनॉमिक्स के छात्र है.

भावेश का प्लेसमेंट एडोबे इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है, भावेश का शुरुआती प्लेसमेंट 13 लाख सालाना की रकम पर हुआ है.

भावेश की शिक्षा:

भावेश मूल रूप से झांसी जिला के निवासी है और भावेश की प्रारंभिक शिक्षा सीकेसी अकैडमी झांसी से हुई है इसके बाद भावेश ने स्नातक में बीटेक जेएसएस कॉलेज ऑफ नोएडा सिटी इसके बाद भावेश ने पर स्नातक में अर्थशास्त्र विषय से मास्टर ऑफ आर्ट बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बैंकिंग अर्थशास्त्र विभाग से की है.

भावेश का परिचय:

भावेश मिश्रा पुत्र बंशीधर मिश्रा, भी झांसी के जाने-माने पत्रकार बंशीधर मिश्रा के बैठे हैं और इस उपलब्धि को पाकर भावेश ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अपने घर परिवार और जिले को एक गौरव का एहसास कराया है.

No comments