Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

उद्यमिता संस्कृति एवं आर्थिक विकास पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के पोस्टर का हुआ विमोचन

उद्यमिता केंद्रीत आर्थिक विकास वर्तमान की आवश्यकता- प्रो मुकेश पाण्डेय  झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आगामी 22 एवं 23 अगस्त को दो दिवसी...

उद्यमिता केंद्रीत आर्थिक विकास वर्तमान की आवश्यकता- प्रो मुकेश पाण्डेय 



झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आगामी 22 एवं 23 अगस्त को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन उद्यमिता संस्कृति एवं आर्थिक विकास विषय पर इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा आयोजित किया जाएगा। आज इसके पोस्टर का विमोचन कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उद्यमिता आधारित आर्थिक विकास ही भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुदृढ़ एवं सफल राष्ट्र बना सकता है। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार से निश्चिती ही विश्वविद्यालय के छात्र प्रेरित हो उद्यमिता के प्रति जागरूक होंगे। इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की अध्यक्षा प्रोफेसर अपर्णा राज ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में देश विदेश से शिक्षक एवं छात्र सहभागिता कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के संयोजक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में शोध पत्र वाचन के साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र के नवीन उद्यमियों पर आधारित उद्यमी वीर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से हम उनके द्वारा किए गए कार्यों को जान सकेंगे। साथ ही साथ छात्रों में जागरूकता लाने के लिए प्रश्नोत्तरी एवं एक्सटमपोर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वित्त अधिकारी वशी मोहम्मद, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर आयोजन सचिव डॉ कौशल त्रिपाठी, इंजीनियर अनुपम व्यास, डॉ संजय सिंह सिंगर उपस्थित रहे।

No comments