Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU Jhansi Teacher's Day Special: इकोफिन और सिंफनी क्लब के छात्रों ने गांधी सभागार में मचाया धमाल

बँदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी सभागार में देखने को मिला। आज दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में बेंदेलखंड विश्वविद्यालय प...


बँदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी सभागार में देखने को मिला। आज दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में बेंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी सभाघर में विश्वविद्यालय के 18 क्लबों में से दो ECOFIN और SYMPHONY INSTRUMENTAL CLUB द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शीर्षक "गुरु उत्सव" था। उस कार्यक्रम के संचालक उस विश्वविद्यालय के Economic and Finance Department के H.OD प्रो. सी. बी सिंह थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय, रजिस्ट्रार विनय कुमार सिंह, विंत अधिकारी श्री वसी अहमद एवं परीक्षा नियंत्रक श्री राज बहादुर सिंह थे। मुख्य अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक प्रो. सी. बी सिंह द्वारा फूल-मालाओं से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन Teacher coordinators - Dr. Shilpa Mishra (Coordinator of Symphony Instrumental Club & Ecofin Club), Dr. Ankita Jasmine Lall (Coordinator of Ecofin Club ), Dr. Shubhangi Nigam (Coordinator of Symphony Instrumental Club), Dr. Priyanka Agarwal (Event coordinator), Dr. Gazala Ahmad (Event coordinator), Dr. Shambhunath Singh (Event coordinator) 3 Dr. Atul Goyal (Event coordinator), Dr a Student Coordinators:- Durgesh Chaurasia (Symphony Instrumental Club), Bashar Khan (Symphony Instrumental Club), Anushka Samadhiya (Symphony Instrumental Club), Amrit Arora (Symphony Instrumental Club), Mansi Sharma (Ecofin Club), Suzain Khan (Ecofin Club), Manya Khare (Ecofin Club) और Ajeet Singh Kohli (Ecofin Club) के नेतृत्व में हुआ। इसी के साथ Institute of Economics and Finance Department ke Dr. Neha Mishra, Dr. Era Tiwari, Dr. Radhika Chaudhary, Dr. Amitabh Gautam, Dr. Rajesh, Dr. Shikha Soni, Dr. Shivika Bhatnagar ने शिरकत किया। कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के पूजा-अर्चना से हुई। कार्यक्रम पुरे दो घण्टे चला जिसमें Mime Arts, Artist Rap, Semi-Classical Dance, Group Singing, Dance Drama, Skit, Folk Dance, Solo Singing, Instrumental Music Art एवं Bollywood Dance जैसे कई मनमोहक, मनोहर और मनोरंजक प्रस्तुति हुए, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के कई छात्र छात्राओं Ajeet Singh Kohli (Institute of Management studies),Amit Kasaudhan B.Sc Food Technology, Shambhavi Thakur B.A. English Hons. Singing coordinator, Abhi prajapati Department mcom finance, Raghav agarwal mcom,Sanjana Ahirwar BA hons. Social work Folk dance, Shelly singh Dance coordinator,  Shristhi Tiwari (B.A MCJ), Anshu Singh (B. Sc. Ag. Hons.), Tanya Chaudhary (B.Sc. Forensic Science), Ayushi Verma (B.Sc. Ag. Hons.), Versha Gupta (B.com), Gaurav Singh (B.Sc. Ag. Hons.), Anshul Tiwari (MBA) ने बढ़ चढ़कर बड़े हर्ष और उल्लास से भाग लिया और अपने उत्कृष्ट कला शैली से मुख्य अतिथियों सहित सभाघार में उपस्थित समस्त दर्शकों का दिल जीता। गुरु उत्सव के पावन बेला पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय जी ने सभा को संबोधित करते हुए और बच्चों को दिशानिर्देश देते हुए कहा की आप सब हमारे देश के भविष्य हैं, हमारे आने वाले उज्वल कल के सूरज हो, आप सब बस सीखने की चाह रखो हम सब शिक्षक दिन रात एक कर के आपको सफल बनाएंगे, सफल बनने का रास्ता दिखाएंगे।


BU JHANSI एवं शिक्षा जगत की हर एक खबर के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें:- https://t.me/newsstade या फिर हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें:- https://chat.whatsapp.com/KRg9iFVhL5K6zwckI3GYlA




No comments