Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

पुलिस लाइन में पुलिस एवं मानवाधिकार विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

  पुलिसकर्मियों ने मानवाधिकार पर रखे अपने विचार झांसी। पुलिसकर्मियों में मानवाधिकार विषय पर जागरूकता के लिए पुलिस एवं मानव अधिकार विषय पर वा...

  •  पुलिसकर्मियों ने मानवाधिकार पर रखे अपने विचार



झांसी। पुलिसकर्मियों में मानवाधिकार विषय पर जागरूकता के लिए पुलिस एवं मानव अधिकार विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्वेता कुमारी ने वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता आरक्षी सनोज कुमार को पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि एवं प्रतियोगिता के निर्णायक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य डॉ कौशल त्रिपाठी ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किस प्रकार आम नागरिकों से अपेक्षा करते हैं कि वे कानून का पालन करें उसी प्रकार हमें भी अपने केवल प्रदत्त अधिकारों का ही उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक प्रतिसार निरीक्षक (आर आई) चंद्र भूषण पांडे ने इस अवसर पर कहा कि मानवाधिकार सब सामाजिक जीवन का आधार है। पुलिसकर्मियों को मानव अधिकार के दायरे में रहकर अपने कार्यों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का कार्य न्याय दिलाना है और पुलिसकर्मियों का कार्य कानून का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक महेश चंद्र यादव, उप निरीक्षक सहायक पुलिस देवेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी अनिरुद्ध सिंह, मुख्य आरक्षी प्रो रमेश, आरक्षी मनमोहन सिंह, सनोज कुमार, पवन कुमार, अंशुल, हरिओ,म सुमन यादव ने अपने विचार रखे।

No comments