Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

AU: कुलपति ने दिया इस्तीफा

Ambedkar University पिछले साल जुलाई में किया गया था कार्यविरत अगस्त में प्रो. मित्तल ने ली थी उच्च न्यायालय की शरण। जांच समिति भी बनाई गई थी...

Ambedkar University पिछले साल जुलाई में किया गया था कार्यविरत अगस्त में प्रो. मित्तल ने ली थी उच्च न्यायालय की शरण। जांच समिति भी बनाई गई थी प्रो. आलोक राय बने रहेंगे कार्यवाहक कुलपति। प्रो. मित्तल की 2020 फरवरी में बतौर कुलपति नियुक्ति हुई थी।



डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने स्वेच्छा से त्याग-पत्र दिया, जिसे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वीकार कर लिया है।छह महीने पहले पिछले साल जुलाई में राज्यपाल ने प्रो. मित्तल को कार्य विरत कर दिया था।लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय फिलहाल कार्यवाहक कुलपति बने रहेंगे।

प्रो. मित्तल की 2020 फरवरी में बतौर कुलपति नियुक्ति हुई थी। पांच जुलाई 2021 में राज्यपाल के निर्देशों पर अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता द्वारा उन्हें कार्य विरत करने का पत्र जारी किया गया। राजभवन को प्रो. मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार, प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितताओं सहित अन्य गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थीं।


No comments