Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हुआ झांसी का सुकुवां-ढुकुवां बांध,

सुकुवां-ढुकुवां बांध को देश की सबसे पुरानी एवं बेहतरीन इंजीनियरिंग वाली सिंचाई परियोजना के तौर पर चयनित किया गया है। इसका चयन वर्ल्ड हेरिटेज...



सुकुवां-ढुकुवां बांध को देश की सबसे पुरानी एवं बेहतरीन इंजीनियरिंग वाली सिंचाई परियोजना के तौर पर चयनित किया गया है। इसका चयन वर्ल्ड हेरिटेज इरीगेशन श्रेणी में विश्वस्तरीय संगठन इंटरनेशनल कमीशन ऑन इरीगेशन एंड ड्रेनेज (आईसीआईडी) ने किया है। उसने पिछले वर्ष उन जलाशयों का चिन्हिकरण किया था, जो 100 साल के बाद भी काम कर रही हैं

वर्ल्ड हेरिटेज क्या होता है? 

विश्व धरोहर यानी वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा सिर्फ ऐतिहासिक इमारतों, भवनों को ही नहीं बल्क‍ि शहर, रेगिस्तान, जंगल, द्वीप, झील, स्मारक, पहाड़ किसी को भी मिल सकता है. इसके तय मानक होते हैं जिसके आधार पर वर्ल्ड हेरिटेज साइट समिति इनका चयन करती है. ये समिति UNESCO World Heritage Convention, 1972 के तहत आती है.

No comments