Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम (BAMS)

दिनांक: 20/01/2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक: 10/02/ 2022 तक सम्पन्न होने वाली बी०ए०एम०एस० पाठ्यक्रम की प्रथम व्यावसायिक बैच 2020 तृतीय व्यावस...

दिनांक: 20/01/2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक: 10/02/ 2022 तक सम्पन्न होने वाली बी०ए०एम०एस० पाठ्यक्रम की प्रथम व्यावसायिक बैच 2020 तृतीय व्यावसायिक बैच 2017 एवं चतुर्थ व्यावसायिक बैच 2016 की मुख्य परीक्षा एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ व्यावसायिक की पूरक परीक्षाओं हेतु निम्नांकित विवरणानुसार परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है:

1 | राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय, अंतर्रा, बांदा - अतर्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अतर्रा (बांदा)।

2 बुन्देलखण्ड आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय, झाँसी-नवीन परीक्षा भवन, बु०वि०, झाँसी

3 डॉ० कृष्ण गोपाल द्विवेदी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं

चिकित्सालय, सारमऊ, झाँसी- नवीन परीक्षा भवन, बु०वि०, झाँसी


एतदर्थ आदेशानुसार मुझे आपसे यह कहने का निदेश हुआ है कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित पूर्व निर्गत दिशानिर्देशों के अनुरूप में संलग्न परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुचितापूर्वक, नकलविहीन व शांतिपूर्वक वातावरण में सम्पन्न कराने का कष्ट करें।


परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय से दिनांक: 17/01/2022 से प्राप्त कर सकते है यदि किसी कारणवश परीक्षार्थी महाविद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त करने में असमर्थ है तो निम्न प्रक्रिया के द्वारा प्रथम दिन के लिए वह डुप्लीकेट प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है :


> www.bujhansi.ac.in वेबसाइट खोलें।


→ उसके बाद Online Application for University Enrollment No / Registration ID के लिंक पर क्लिक करें।


> तदोपरान्त Registration Student Login के लिंक पर क्लिक करें।


> परीक्षार्थी अपना आई०डी० एवं पासवर्ड डालकर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।


उक्त डाउनलोड डुप्लीकेट प्रवेश पत्र परीक्षा प्रारम्भ होने के पहले दिन ही मान्य होगा। अन्य दिवस की परीक्षाओं के लिए महाविद्यालय द्वारा निर्गत मूल प्रवेश पत्र ही मान्य होगा।





No comments