Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

Bu Jhansi exam 2022: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों की परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, देखे!

बुन्दलेखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों में संचालित सत्र 2021-22 के वार्षिक पाठ्यक्रमों के स्नातक / परास्नातक स्तर (...


बुन्दलेखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों में संचालित सत्र 2021-22 के वार्षिक पाठ्यक्रमों के स्नातक / परास्नातक स्तर (संस्थागत / व्यक्तिगत ) तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से अच्छादित स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों (बी०ए० / बी०एस-सी0 / बी०कॉम०) के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र पूरित किए जाने की तिथि अपरिहार्य कारणों से निम्नांनुसार विस्तारित की जाती है :


1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से अच्छादित स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बी०ए० / बी०एस-सी० / बी०कॉम० (संस्थागत) के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र :


> दिनांक: 16/02/2022 से दिनांक: 25/02/2022 तक

(Read Official Notice of BU Jhansi ) 

2. वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022 के अन्तर्गत स्नातक / परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बी०ए० / बी0एस-सी० / बी0कॉम0, ( द्वितीय एवं तृतीय वर्ष), बी०एच०एस-सी० (पी०आर०सी० प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) तथा एम०ए० / एम०कॉम० (पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध)] के (संस्थागत / व्यक्तिगत / भूतपूर्व / बैकपेपर) के परीक्षा आवेदन पत्र :


( क ) सत्र 2020-21 की बी०ए० / बी0एस-सी० / बी०कॉम० वार्षिक परीक्षा में जो अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण थे उन्हें अस्थायी रूप से तृतीय वर्ष में प्रोन्नत किया गया था। उनको द्वितीय वर्ष में भूतपूर्व परीक्षा के आवेदन पत्र के ऑनलाइन करने के साथ तृतीय वर्ष का परीक्षा आवेदन पत्र पूरित करना अनिवार्य है।


(ख) बी०ए० / बी०एस-सी० / बी०कॉम0 (प्रथम व द्वितीय वर्ष) एवं एम०ए० / एम०कॉम० (पूर्वार्द्ध) के ऐसे छात्र/छात्राएँ जिनकी पाठ्यक्रम पूर्ण करने की अवधि वर्ष 2020 में पूर्ण हो चुकी है एवं बैकपेपर होने के कारण उनका पाठ्यक्रम पूर्ण नही हो पाया है तथा वर्ष 2020 में बैकपेपर परीक्षा के आवेदन पूरित किए थे, परन्तु कोविड-19 महामारी के कारण बैकपेपर परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके। ऐसे परीक्षार्थियों को वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने का एक अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है उनके बैकपेपर के आवेदन पत्र भी पूरित किए जाएगे।


> दिनांक: 16/02/2022 से दिनांक: 25/02/2022 तक

उक्त परीक्षा आवेदन पूरित करने में आने वाली किसी भी प्रकार की तकनीकी परेशानी को इमेल-buonline2018@bujhansi.ac.in के माध्यम से दूर किया जा सकता है।

 दिनांक: 22/01/2022 को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय।

Read Official Notice of BU Jhansi

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने इस कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम किया जारी, 2  मार्च से होगी परीक्षा!



1 comment