Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

56 यू पी बटालियन द्वारा पहुज नदी पर चलाया गया पुनीत सागर अभियान

आज  56 यू पी बटालियन एवं बुंदेलखंड विश्व विद्यालय एनसीसी द्वारा पुनीत सागर अभियान चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता 56 यू पी बटालियन के कमांडिंग ऑफ...


आज  56 यू पी बटालियन एवं बुंदेलखंड विश्व विद्यालय एनसीसी द्वारा पुनीत सागर अभियान चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता 56 यू पी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्ष प्रींजा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री  हरगोविंद कुशवाहा जी उपस्थित रहे। कर्नल हर्ष प्रींजा ने कार्यक्रम की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की। तत्पश्चात सभी एनसीसी कैडेट्स ने पहुज नदी के किनारे सफाई की और कचड़े के ढेर को उठाकर कूड़े वाली गाड़ी में डाला। तत्पश्चात लोगों को जागरूक करने के लिए  कैडेट्स द्वारा भाषण एवं काव्यपाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी बी सी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी विजय यादव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कर्नल हर्ष प्रींजा ने कहा, कि जोश से भरे हुए सभी कैडेट्स द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की हम सराहना करते हैं और आशा करते हैं कि आप सभी अपने आसपास स्वच्छता रखेंगे एवं देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे। इसके बाद बुंदेलखंड विश्विद्यालय के एनसीसी अधिकारी मेजर सुनील कुमार काबिया ने कहा ने कि, आज इंसानियत का सबसे बड़ा शत्रु अस्वच्छता है अस्वच्छता के कारण ही दुनिया भर में नई-नई घातक बीमारियों की उत्पत्ति हो रही है, जो इंसानियत के लिए बहुत बड़ा खतरा है हमें ऐसे आयोजन लगातार करवाते रहना चाहिए जिससे लोगों के बीच में जागरूकता पैदा हो और वह साफ सफाई के प्रति निष्ठा भाव से कार्य करें।  इसके बाद  अंडर ऑफिसर कामद दीक्षित ने काव्यपाठ करते हुए कहा कि, दो पल वतन की आज उनके नाम करता हूं ,जो सड़क नाली साफ करते उन्हें सलाम करता हूं ,घिन आती है लोगों को जिनसे जमाना ,जिसे देख धिक्कारता है वही सच्चा सैनिक है जो गंदगी को मारता है दुनिया की नजरों में जो कूड़े कबाड़ी वाला है सही मायने में वही हिंदुस्तान का रखवाला है। इसके बाद SUO हितिका  यादव ने कहा कि जानते तो हैं हम सब पर एक बार फिर दोहराते हैं, पुनीत सागर अभियान के बहाने खुद को याद दिलाते हैं। इसके बाद SUO अंजुल यादव ने कहा कि हमें आज खुद में सुधार लाने की आवश्यकता है। हम आज प्रण लें कि हम सुधरेंगे जग सुधरेगा। तभी ये भारत वर्ष एक बार फिर से विश्व गुरू के पद पर आसीन होगा। इसके बाद श्वेता चौरसिया ने कहा आज भारत में लगातार मृत्यु दर बढ़ती जा रही है इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण है, हमें ऐसे आयोजनों के द्वारा लोगों को जागरुक करने की जरूरत है। इसके बाद प्रियांशी सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जल के मामले में जागरूक होना चाहिए। हमारा दायित्व है कि हम जल को बचाएं और जल की असली कीमत समझे। इसके बाद प्रांजल ने कहा, कि हमें इंसान ,पशु ,पक्षी एवं सभी प्रकार के जीवों के लिए जल प्रबंधन के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है। इसके बाद शिखा राय ने कहा कि देश की जरूरत पर सबका अधिकार, फिर क्यों है इसकी सफाई से इनकार। इसके बाद श्रद्धा सिंह ने कहा कि स्वच्छता भारत की प्रगति में सबसे बड़ी बाधक है हमें इसके प्रति सचेत होने की आवश्यकता है। इसके बाद उम्मीद की रोशनी के कार्यकर्ता ने कहा की पॉलिथीन एक ऐसा जहर है जो जहां भी गिरता है वहां उस भूमि को बंजर कर देता है इसलिए हम आज यह प्रण लें कि हम आज के बाद पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे। इसके बाद दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री हरगोविंद कुशवाहा जी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा बुंदेलों की सुनो कहानी बुंदेलखंड की वाणी में पानीदार यहां का पानी आग यहां के पानी में। उन्होंने पानी का महत्व बताते हुए कहा कि रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून, पानी गए ना उबरे मोती मानुष चून। उन्होंने कहा कि एक बार अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था कि अगला विश्वयुद्ध पानी पर ही हो सकता है क्योंकि आज हम जिस तरह से पानी की बर्बादी कर रहे हैं वह आने वाले समय में एक त्रासदी के रूप में उभरेगा। इसलिए हम सभी को जल प्रबंधन के बारे में सोचने की आवश्यकता है। इसके बाद पहुज नदी संरक्षण के अध्यक्ष स्वामी योगी जी ने कहा की पहुज नदी का इतिहास बहुत पुराना है बुंदेल राजा इस नदी का प्रयोग पीने के साथ-साथ फसलों को सींचने के लिए भी करते थे। इस अभियान में एनसीसी के पुरातन छात्र छात्राओं ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया। उम्मीद की रोशनी नामक सामाजिक संगठन ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया। इसके बाद 56 यूपी बटालियन के सूबेदार मेजर जयप्रकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति हुई इस मौके पर मेजर अदिति सिंह,सूबेदार भागीरथ साब, सूबेदार लालबहादुर ग्रूम साब, नायब सूबेदार देवेंदर,नायब सूबेदार रचपाल चंद, लेफ्टीनेंट विशाल यादव ,हवलदार संदीप, हवलदार गुरप्रीत, हवलदार प्रगट सिंह, हवलदार कुलबीर, हवलदार वर्याम सिंह, हवलदार वीरदविंदर, हवलदार जसविंदर, श्री हेमंत चंद्र,अंडर ऑफिसर अनिकेत खटीक, अंडर ऑफिसर हिमांशु सोनी,सार्जेंट शिवकुमार, सार्जेंट उत्कर्ष, मोहित गौरव आदि कैडेट्स उपस्थित रहे ।

No comments