Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

सरकारी नौकरी में सफल हुए छात्रों को किया सम्मानित- महिंद्रा कोचिंग

झाँसी: महिंद्रा कोचिंग सेंटर झांसी में अलग अलग सरकारी नौकरी की परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को मंगलवार को विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर सम...


झाँसी: महिंद्रा कोचिंग सेंटर झांसी में अलग अलग सरकारी नौकरी की परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को मंगलवार को विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। सरकारी पद बैंक, SSC, रेलवे, UPSI, में चयनित हुए बच्चों को सम्मानित किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गुरु हरिकिशन महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ जयश्री दासानी , वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी वी त्रिपाठी तथा महिला थाना की अध्यक्ष नीलेश कुमारी ने उपस्थित रहकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया, 

महिंद्रा कोचिंग संस्थान के द्वारा प्रोग्राम का संचालन संस्थान के प्रबंधक  पंकज दीक्षित द्वारा किया गया, संस्था के मैनेजर पंकज दीक्षित ने बताया कि हर वर्ष महेंद्रा कोचिंग से ही सबसे ज़्यादा बच्चे चयनित होते है हमारे यहाँ बैंक, एसएससी, रेलवे, पुलिस, लेखपाल  और TET की तैयारी कराई जाती है।

इस मौके पर संस्थान से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया सम्मानित छात्रों में  वैशाली रायकवार ( बैंक ऑफ इंडिया), प्रशांत सोनी ( स्केलअफसर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया), अंकित गुप्ता:- इंडियन ओवेरसीज बैंक, मोनिका प्रजापति:- SSC GD,अभिजय बोहत:- इंडियन बैंक, UPSI, हिमांशु रायकवार(SBI), सुरेंद्र श्रीवास (रेलवे),सोनिया गुप्ता :- AUDITOR (CGL) आदि विद्यार्थियों को सफल होने की बधाई दी। इस मौके पर संस्थान सभी शिक्षक ,बाहर से आए अतिथि , छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://chat.whatsapp.com/DFnZOq781Z0HwOFKsWZK7f

Join Our Official Telegram Channel. 

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://t.me/newsstade




No comments