Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

यूजीसी स्ट्राइड द्वारा आयोजित कार्यशाला संपन्न

बुविवि के इनोवेशन सेंटर में छात्रों ने जानी डीएनए की बारीकियां झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित इनोवेशन सेंटर द्वारा यूजीसी स्ट्रा...

बुविवि के इनोवेशन सेंटर में छात्रों ने जानी डीएनए की बारीकियां

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित इनोवेशन सेंटर द्वारा यूजीसी स्ट्राइड कार्यक्रम के अंतर्गत न्यूक्लिक एसिड एक्सट्रैक्शन इलेक्ट्रोफॉरेसिस मल्टीमॉड प्लेट रीडर एवं रियल टाइम पीसीआर सहित अन्य उपकरणों पर सात दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया I इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय परिसर से बी टेक बायोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल साइंस, बायोकेमिस्ट्री विषयों से संबंधित यूजी और पीजी स्तर के लगभग 50 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया I दिनांक 4 मई से प्रारंभ हुए इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को डीएनए आइसोलेट करना, इलेक्ट्रोफॉरेसिस के माध्यम से उसकी पहचान करना तथा रियल टाइम पीसीआर के माध्यम से डीएनए की संख्या बढ़ाने पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, साथ ही कार्यशाला में इनोवेशन सेंटर में उपलब्ध अन्य उपकरणों पर उच्च स्तर की शोध किए जाने हेतु उनकी उपयोगिता के बारे में भी अवगत कराया गया I


कार्यशाला के समापन के अवसर पर समन्वयक डॉ लवकुश द्विवेदी एवं संयोजक प्रोफेसर एमएम सिंह द्वारा सभी विद्यार्थियों को बधाई तथा भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से अपने हुनर को विकसित करने की सीख दी गई I कार्यशाला के दौरान डॉ मानसी श्रीवास्तव, डॉ शिव शंकर यादव, डॉ रोहित सलूजा, डॉ सुमिरन श्रीवास्तव, रोहित पियरडन, सुश्री कल्पना वर्मा, दीक्षा पांडे द्वारा विभिन्न उपकरणों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया I

अपने विश्वविद्यालय और कालेज एवं शिक्षा और रोजगार जगत की हर खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए अभी Join करे News Stade का Official WhatsApp Group 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://chat.whatsapp.com/KoRa3IhNDfFJztDgXi9yWw
Join Our Official Telegram Channel. 
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://t.me/newsstade


No comments