Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

BU Jhansi Water Crisis: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कई विभाग ऐसे भी है, जहाँ तो ठंडा व शुद्ध पेयजल नहीं!

झाँसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय  झांसी के छात्रों की इस ग्रीष्म काल की दो सबसे बड़ी समस्या, जिसका उन्हें सामना लंबे समय से करना पड़ रहा है, ...


झाँसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय  झांसी के छात्रों की इस ग्रीष्म काल की दो सबसे बड़ी समस्या, जिसका उन्हें सामना लंबे समय से करना पड़ रहा है, जिसमें एक तो है पेयजल व्यवस्था एवं दूसरी कक्षाओं में बिगड़े पड़े  एयर कंडीशनर व पंखे. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कई विभाग तो ऐसे हैं जहां पर शुद्ध व ठंडा पानी दोनों नहीं है जिसके चलते छात्र दूसरे अन्य विभागों से पानी व्यवस्था करते हैं. इन्हीं विभागों में कार्यरत विश्वविद्यालय के नामचीन शिक्षक व कर्मचारी पीने का पानी अपने घर से लाते हैं. वर्षों बीत जाती हैं, ना तो विभाग व संबंधित अधिकारी पेयजल व्यवस्था की साफ सफाई पर गौर नहीं करते हैं. ग्रीष्म काल की दूसरी बड़ी समस्या कक्षा में खराब पड़े एयर कंडीशनर व पंखे जिसके चलते ना तो छात्रों का पढ़ाई में मन लगता है नाही गर्मी के कारण वो कक्षा जाते हैं.

No comments